जनपद ऊधमसिंहनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में बीते देर रात पुलिस ने गदरपुर के कुलवंत नगर गांव में उदय सीड्स प्लांट के पास से गदरपुर के 5 करोड़पति सीड प्लांट कारोबारी और राइस मिलर्स को 182380 रुपए की नगदी के साथ जुआ खेलते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है…दरअसल बीते 3 दिसंबर को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गदरपुर के कुलवंत नगर गांव में छापा मार कर अजय पुत्र महेंद्र पाल सुनार गली,विक्रम पुत्र मदन लाल ज्ञान विहार,विपिन कुमार पुत्र हंसराज ग्राम-आदर्श नगर,गौरव कुमार और आशीष कुमार पुत्र वेदराम अनाज मंडी गदरपुर को गिरफ्तार कर लिया था…
पुलिस ने रात भर गिरफ्तार सभी जुआरियों को हिरासत में रखा और गिरफ्तार जुआरियों खिलाफ 13 जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा भी दर्ज कर लिया…उधर सूत्रों की माने तो पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए पांचो करोड़पति आदतन जुआरी हैं और बीते कई वर्षों से जुआ के कारोबार से जुड़े हुए है…गदरपुर के करोड़पति जुआरियों के गिरफ्तारी के बाद बीते मंगलवार को गदरपुर में हड़कंप मच गया और सत्ता पक्ष से लेकर बड़े-बड़े मठाधीशों का फोन पुलिस के आला अधिकारियों के पास पहुंचने लगा पर बावजूद इसके वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक किसी दबाव में नहीं आए और आखिरकार इन करोड़पति जुआरियों की सारी हेकड़ी भी निकल गई।
**रुद्रपुर:जुआ खेलते गदरपुर के 5 बड़े कारोबारी हुए गिरफ्तार,पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा**
Recent Comments
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on