Wednesday, November 13, 2024
01
02
03
04
05
WhatsAppImage2024-10-27at112901PM
WhatsAppImage2024-10-27at112911PM
WhatsAppImage2024-10-27at112906PM
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeआपका शहर**रुद्रपुर:कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त बनाने के लिए अब सप्ताह में एक दिन काशीपुर...

**रुद्रपुर:कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त बनाने के लिए अब सप्ताह में एक दिन काशीपुर में बैठेंगे SSP मणिकांत मिश्रा,जनता से सीधे होंगे रूबरू**

जी हां,जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा जनपद में बेहतर तरीके से अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के मद्देनजर अब सप्ताह में एक दिन काशीपुर एसपी सिटी के कार्यालय में बैठकर जनता से सीधे रूबरू होंगे और कानून व्यवस्था से जुड़ी लोगों की जन समस्याएं भी सुनेंगे… दरअसल काशीपुर से रुद्रपुर की दूरी कुछ ज्यादा है और ऐसे में कुछ ऐसे भी फरियादी भी होते हैं,जिनकी उम्र ज्यादा होती है अथवा कुछ ऐसी महिलाएं या आमजन होते हैं जो पुलिस से जुड़ी अपनी किसी समस्या को लेकर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलने में कई बार किन्हीं कारणों से असमर्थ रहते हैं,ऐसे लोगों से SSP अब काशीपुर क्षेत्र में सीधे रूबरू होंगे…इसके अलावा पुलिस कर्मियों की भी कुछ समस्याएं होती हैं,जो वो अपने मुखिया के समक्ष रखना चाहते हैं…इसलिए अब पुलिसकर्मी भी सप्ताह में एक दिन पुलिस कप्तान के समक्ष पेश होकर खुद अपनी समस्या रख सकते हैं…

हम आपको बता दें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा की जिले में तैनाती के बाद से ही पुलिस ऐक्शन में है और अब तक जिले के अलग-अलग क्षेत्र में हुए पांच एनकाउंटर में पुलिस 6 अपराधियों को गोली मारकर जनपद में कानून का इकबाल बुलंद कर चुकी है…हालत यह है कि अब जिले के फरार अपराधी अन्य राज्यों में अपनी जमानत तुड़वाकर जेल जाने लगे हैं पर ऊधमसिंहनगर में पुलिस के सामने सरेंडर करने से भी डर रहे हैं…कुल मिलाकर कहें तो आईपीएस अधिकारी मणिकांत मिश्रा की जिले में तैनाती के बाद से ही जिस तरह से यूपी की तर्ज पर जिला पुलिस ने SSP के कुशल निर्देशन में “ठोको पुलिस” अभियान चलाया है उससे अपराधियों के जहन में कानून का खौफ पैदा हो गया है…जनपद में में बेहतर और चुस्त दुरुस्त कानून व्यवस्था के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सप्ताह में मंगलवार के दिन अब काशीपुर एसपी सिटी के कार्यालय में लोगों की जन समस्याएं सुनेंगे साथ ही पुलिस कर्मियों को अपराध नियंत्रण का पाठ भी पढ़ाएंगे…हम आपको बता दें कि जिले में ऐसा पहली बार हो रहा है कि अपराध और अपराध की दृष्टि से जिले के संवेदनशील काशीपुर क्षेत्र में कोई SSP सप्ताह में एक दिन कानून व्यवस्था जुड़ी समस्याओं को सुनने के लिए खुद काशीपुर में बैठेंगे।

Pooran Rawat (Master of Mass Communication) In Associate with Shri Badri Kedar Media House
Pooran Rawat (Master of Mass Communication) In Associate with Shri Badri Kedar Media House
Address : RH-61, Second Floor, Metropolis Mall, Nainital Road, Rudrapur (U.S.Nagar) Uttarakhand - 263153
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments