दिल के मरीजों के लिए अच्छी खबर है,अब दिल के मरीजों को दिल्ली की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी…रुद्रपुर के द मेडिसिटी अस्पताल में कार्डियक बाईपास सर्जरी शुरू हो गई है,बीते दिनों अस्पताल में कार्डियक डॉ.जितेंद्र मोहन शर्मा और उनकी टीम ने 74 वर्षीय मरीज की सफलतापूर्वक बाईपास सर्जरी को सफलता पूर्वक अंजाम दिया…फिलहाल मरीज पूर्णता स्वस्थ है और मरीज को अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई है…डॉ.जितेंद्र मोहन शर्मा ने बताया कि मरीज के चेस्ट में पेन था और उसकी एंजियोग्राफी की गई,जिसमें मरीज की तीनों नशे ब्लॉक मिलीं जिसके चलते मरीज का दिल केवल 40 प्रतिशत ही काम कर पा रहा था…

अस्पताल के निदेशक एवं डॉ.दीपक छाबड़ा ने यह भी बताया कि पहले दिल के मरीजों के लिये एंजियोग्राफी एवं एंजियोप्लास्टी की व्यवस्था नहीं थी और दिल के बहुत से मरीज ऐसे थे जिनको सर्जरी की आवश्यकता होती थी पर पूरे कुमाऊं मंडल में अभी तक कार्डियक सर्जरी की व्यवस्था नहीं थी,जिस करण मरीजों को दिल्ली और एनसीआर के बड़े अस्पतालों पर निर्भर रहना पड़ता था पर अब द मेडिसिटी अस्पताल में दिल के मरीजों के लिए हृदय सर्जरी की पूरी व्यवस्था है…अब मरीजों को बाई पास जैसी सर्जरी के लिये शहर से बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है और तो और यह सर्जरी आयुष्मान कार्ड द्वारा भी कराई जा सकेगी… इस दौरान डॉ.दीपक छाबड़ा के साथ अस्पताल के निदेशक राहुल चंद,दीपक शर्मा,डॉ अंजू छाबड़ा,जितेन मोहन शर्मा,डॉ़.अभिषेक वरिया,संजय,अंकित,ज्योत्सना और नीमा भी मौजूद रही।