उत्तर भारत के उद्योग क्षेत्र में सराहनीय कार्य के लिए रुद्रपुर के नामी उद्योगपति सुरेंदर अदलखा को उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह और मिस इंडिया पूजा चोपड़ा ने संयुक्त रूप से इंस्पायरिंग लीडर्स अवार्ड देकर किया सम्मानित किया है….
देहरादून में आयोजित हुए एक कार्यक्रम में संयुक्त रूप से राज्यपाल और मिस इंडिया पूजा चोपड़ा ने उद्योगपति सुरेंदर अदलखा के पंतनगर सिडकुल स्थित “अंबा शक्ति ग्लास इंडिया प्राइवेट लिमिटेड” को उद्योग क्षेत्र में सराहनीय कार्य के लिए इंस्पायरिंग लीडर्स अवार्ड देकर सम्मानित किया है….
हम आपको बता दें कि अंबा शक्ति ग्लास इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मालिक सुरेंदर अदलखा है और सुरेंदर अदलखा एक सफल उद्योगपति होने के साथ-साथ एक कुशल समाजसेवी भी है।
रुद्रपुर:उद्योग क्षेत्र में सराहनीय कार्य के लिए राज्यपाल ने इंस्पायरिंग लीडर्स अवार्ड देकर उद्यमी सुरेंदर अदलखा को किया सम्मानित
Recent Comments
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on