जी हां,जनपद ऊधमसिंहनगर के जिलाधिकारी युगल किशोर पंत की कुशल रणनीति के तहत राज्य सरकार को 27 करोड़ 58 लाख रुपए का अतिरिक्त राजस्व मिल गया है…दरअसल जिले के किच्छा तहसील में स्थित ग्राम लक्ष्मीपुर,पंतपूरा,नूरपुर,रजपुरा,गडरियाबाग और ग्राम बडीया की सरकारी संपत्ति पर मौजूद 1,11,235 पॉपुलर के पेड़ों की नीलामी के लिए आज जिला प्रशासन ने खुली बोली लगाने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में खुली नीलामी प्रक्रिया का आयोजन किया था….1,11,235 पॉपुलर के पेड़ों की नीलामी का न्यूनतम मूल्य जिला प्रशासन ने ₹126638162 निर्धारित किया था….
खुली नीलामी प्रक्रिया में प्रतिभाग करने वाली फार्म को जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित ₹126638162 के आधे से अधिक मूल्य का हैसियत प्रमाण पत्र लगाना भी अनिवार्य किया गया था….इसके अलावा नीलामी में भाग लेने से पूर्व सभी प्रतिभागी फर्म को अनिवार्य रूप से ₹126638162 के निर्धारित मूल्य की 10% जमानत राशि जिलाधिकारी ऊधमसिंहनगर के पक्ष में FDR के माध्यम से जमा करवाना भी अनिवार्य किया गया था….
उधर आज रुद्रपुर के कलेक्ट्रेट परिसर स्थित एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में आयोजित हुई खुली नीलामी प्रक्रिया में कई नामी प्लाइवुड इंडस्ट्री के साथ-साथ अन्य राज्यों से आए बड़े कारोबारियों ने भी नीलामी प्रक्रिया में प्रतिभाग किया….नीलामी प्रक्रिया की शुरुआत में ऐसा लग रहा था कि नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने वाले प्रतिभागी 20 करोड़ से अधिक में टेंडर नहीं उठा पाएंगे….
पर जिला प्रशासन द्वारा नीलामी प्रक्रिया में तकनीकी रूप से लगाई गए प्रोफेशनल शर्तों के कारण केवल रियल फर्म,बड़े-बड़े टिंबर कारोबारी और पॉपुलर का इस्तेमाल करने वाली प्लाइवुड इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों ने ही खुली नीलामी प्रतिक्रिया में प्रतिभाग किया और तो और जिला प्रशासन की प्रोफेशनल तकनीकी शर्तों के कारण खुली नीलामी प्रक्रिया में प्रतिभाग करने वाली फर्मों के प्रतिनिधि चाह कर भी नीलामी प्रक्रिया से पूर्व पूल नहीं कर पाए,लिहाजा खुली नीलामी प्रक्रिया में ओपन बोली के माध्यम से हरियाणा के एक प्लाइवुड इंडस्ट्री के मालिक ने 40 करोड़ 25 लाख की बड़ी बोली लगाकर 1,11,235 पॉपुलर के पेड़ों की नीलामी का टेंडर हासिल कर लिया और सरकार के खजाने में 27 करोड़ 58 लाख रुपए का अतिरिक्त राजस्व मिल गया….
कुल मिलाकर ऊधमसिंहनगर के जिलाधिकारी युगल किशोर पंत और जिला प्रशासन की टीम द्वारा जिस तरीके से एक कुशल रणनीति के तहत खुली बोली नीलामी प्रक्रिया को प्रोफेशनल शर्तों के साथ सकुशल संपन्न करवा कर राज्य सरकार को 27 करोड़ 58 लाख रुपए का अतिरिक्त राजस्व प्रदान करवाया है उसके लिए डीएम के साथ ही ऊधमसिंहनगर जिला प्रशासन की पूरी टीम बधाई के पात्र हैं।
ऊधमसिंहनगर:जानिए कैसे जिला प्रशासन की कुशल रणनीति से सरकार को मिला 27 करोड़ 58 लाख रुपए का अतिरिक्त राजस्व
Recent Comments
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on