हाईकोर्ट में राज्य सरकार की ओर से विभिन्न याचिकाओं की पैरवी करने के लिए सरकार ने दो अपर महाधिवक्ता अमरेंद्र प्रताप सिंह और जेपी जोशी समेत 29 विधि अधिकारियों की नियुक्ति की अधिसूचना जारी कर दी है….

हम आपको बता दें कि हाई कोर्ट में राज्य सरकार के वादों की पैरवी के लिए शासन स्तर से विधि अधिकारियों की नियुक्ति की जाती है….

उधर आज अपर सचिव सुधीर कुमार सिंह के आदेश पर हाई कोर्ट में दायर विभिन्न याचिकाओं की मजबूत पैरवी करने के लिए दो अपर महाधिवक्ता समेत 29 विधि अधिकारियों की तैनाती की सूची जारी कर दी गई है….


गौरतलब है कि हाईकोर्ट में पैरवी के लिए नियुक्त विधि अधिकारियों को सरकार किसी भी समय बिना किसी पूर्व सूचना के हटा भी सकती है।
देहरादून:देखें सूची,शासन ने हाईकोर्ट में सरकार की ओर से पैरवी करने के लिए 2 अपर महाधिवक्ता समेत 29 विधि अधिकारियों को किया नियुक्त
Recent Comments
on करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ











