रुद्रपुर नगर निगम चुनाव में इस बार बदले राजनीतिक समीकरण में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल भाजपा प्रत्याशी के लिए जीत के रास्ते में बड़ा रोड़ा बन सकते हैं…दरअसल बीते विधानसभा चुनाव में विधायक का टिकट कटने के बाद से राजकुमार ठुकराल भाजपा में आने के सारे जतन कर चुके हैं पर बावजूद इसके भाजपा में उनकी एंट्री नहीं हो पाई लिहाजा अब उनका प्रेम कांग्रेस की तरफ है और यही कारण है कि राजकुमार ठुकराल जल्द ही कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं…हालांकि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष “मीना शर्मा ऑडियो प्रकरण” को लेकर कांग्रेस में जाने को लेकर राजकुमार ठुकराल के प्रयास में थोड़ा ब्रेक तो लगा है पर बताया जा रहा है कि जिले के एक पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस के मजबूत स्तंभ विधायक राजकुमार को कांग्रेस में लाने के लिए पूरी ताकत लगा रहे हैं और जल्द ही राजकुमार ठुकराल कांग्रेस ज्वाइन कर लेंगे…

उधर मेयर पद के लिए कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर राजकुमार ठुकराल के चुनाव लड़ने की संभावनाओं को देखते हुए इस बार भाजपा निश्चित तौर पर रुद्रपुर से मजबूत और जिताऊ उम्मीदवार को ही अपना प्रत्याशी बनाएगी,वहीं दूसरी तरफ संघ में अच्छी पकड़ रखने वाले कार्यकर्ता को भी टिकट में तवज्जो मिलना स्वाभाविक बताया जा रहा है…सूत्रों की माने तो अगर ठुकराल कांग्रेस पार्टी से मेयर प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में सामने आते हैं तो भारतीय जनता पार्टी राजकुमार ठुकराल को चुनावी मैदान में शिकस्त देने के लिए तराई के बड़े कारोबारी हरीश मुंजाल को मेयर पद का प्रत्याशी बन सकती है…

हम आपको बता दें कि संघ के सभी कार्यों में बढ़-चढ़कर प्रतिभा करने वाले हरीश मुंजाल राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के भी काफी करीबी माने जाते हैं…बताया यह भी जा रहा है कि भाजपा के वरिष्ठतम नेता भी हरीश मुंजाल पर ही विश्वास जता रहे हैं…हालांकि रुद्रपुर मेयर सीट से प्रत्याशी के तौर पर वरिष्ठ भाजपा नेता के.के दास,भारत भूषण चुग और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री विकास शर्मा का नाम भी सुर्खियों में है… बहरहाल आने वाले कुछ दिनों में मेयर पद के प्रत्याशी से जुड़े इस पूरे मामले को लेकर राज्य में मेयर पद के लिए भाजपा प्रत्याशी की सूची जारी होने के बाद सारा संशय खत्म हो जाएगा पर इतना तो तय है कि रुद्रपुर की मेयर सीट पर भाजपा जीत की हैट्रिक लगाने के लिए इस बार मजबूत प्रत्याशी को ही चुनावी मैदान में उतरेगी।
रुद्रपुर:तो क्या बदले समीकरण में हरीश मुंजाल हो सकते हैं रुद्रपुर से मेयर पद के प्रत्याशी ?
Recent Comments
on करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ











