जी हां,जनपद ऊधमसिंहनगर में कानून व्यवस्था को चुनौती देते हुए बीते शनिवार की देर रात जाफरपुर में रंजिश के चलते बदमाशों के दो गुटों के बीच जमकर फायरिंग हुई…बदमाशों ने जाफरपुर में दहशत मचाते हुए हुए 40 राउंड गोलियां चलाई,जिस कारण आसपास के लोग अपने घरों में दुबक गए और क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा हो गया…दरअसल बीते शनिवार की देर रात आपसी रंजिश को लेकर दिनेशपुर के ग्राम नेतानगर निवासी अपराधी प्रवृत्ति के मनमोहन सिंह और रामपुर जिले के मिलक खानम स्वार निवासी साहब सिंह की गैंग के बीच जमकर गोलीबारी हुई,जिसमें दोनों गुटों के कुल 8 लोग घायल हो गए…
घायलों में से दो बदमाशों के आंखों में गोलियों के छर्रे लगे हैं और चिकित्सकों के अनुसार गन शॉट के कारण दोनों बदमाशों की आंखों की रोशनी जाने की पूरी उम्मीद है,वहीं दूसरी तरफ इस वारदात में एक बदमाश का घुटना सहित पैर भी टूट गया है… गोलीबारी की सूचना पर जब मौके पर पुलिस पहुंची तो पुलिस ने देखा की मौके पर गोलियों के दर्जनों खोखे पड़े हुए हैं,छानबीन के बाद पुलिस ने मौके से 32 गोलियों के खोखे भी बरामद कर लिए है…
मौके से पुलिस ने एक थार जीप के साथ बुरी तरह से क्षतिग्रस्त एक कार भी बरामद की है,जिसमें थार गाड़ी पर 8 गोलियों सहित 30 से अधिक और एक दीवार पर 80 से अधिक गोलियों के छर्रे के निशान भी पड़े हुए हैं…इसके अलावा दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों के टायर भी बदमाशों ने फाड़ दिए थे…उधर प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आपसी रंजिश के कारण दो गेंगों के बीच घटित हुई इस दुस्साहसिक वारदात में रामपुर जनपद के रहने वाले अपराधी प्रवृत्ति के हथियारों से लैस दो दर्जन से अधिक बदमाश भी शामिल बताए जा रहे हैं…
फिलहाल पुलिस ने इस पूरे मामले में वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों के दोनों गुटों के 21 लोगों के खिलाफ अटेंप्ट फॉर मर्डर और बलवा सहित 7 धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गोली कांड की वारदात को अंजाम देने वाले सभी बदमाशों का अपराधिक रिकॉर्ड खंगालना भी शुरू कर दिया है…उधर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वारदात को अंजाम देने वाले दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और जांच में पुलिस को यह भी पता चला है कि गोली कांड की दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देने के लिए बदमाशों ने अवैध असलाहो का भी जमकर प्रयोग किया था…
बहरहाल इस पूरी वारदात को काफी गंभीरता से लेते हुए जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने गोलीकांड की घटना के बाद घायल हुए लोगों पर सख्त कार्रवाई करने के मद्देनजर रुद्रपुर,काशीपुर,और हल्द्वानी के उन सभी अस्पतालों में पुलिस कर्मियों की तैनाती कर दी है,जहां गोलीकांड की घटना में घायल हुए घायलों को एडमिट किया गया है…इसके अलावा एसएसपी ने संबंधित अस्पतालों के डॉक्टरों को भी यह सख्त निर्देश दिए हैं कि गोली कांड की घटना के बाद अस्पताल में भर्ती किसी भी घायल को डिस्चार्ज करने से पहले डॉक्टर इसकी सूचना पुलिस को अनिवार्य रूप से दें…
इस पूरे मामले पर आज जब हमारी पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर मनोज कत्याल से बात हुई तो उन्होंने बताया कि जिस तरह से बदमाशों के दो गुटो ने जाफरपुर में गोली कांड की वारदात को अंजाम दिया है,इसका खामियाजा भी उन्हें भुगतना पड़ेगा और इस वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हुए बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस की कुल चार टीमों का गठन किया है और गिरफ्तार आरोपियों पर पुलिस गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई करेगी…
इसके अलावा गोली कांड की घटना में घायल हुए चार-पांच बदमाशों का इलाज जिन अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है उन अस्पतालों में पुलिस की तैनाती कर बदमाशों की निगरानी भी की जा रही है…कुल मिलाकर कहा जाए तो जिस तरह से बदमाशों ने त्योहारों के इस सीजन में पुलिस की व्यस्तता का लाभ उठाकर प्री प्लान तरीके से जाफरपुर में गोलियों की तड़तड़ाहट से दहशत फैलाकर लोगों में डर का माहौल पैदा कर पुलिस को चुनौती दी है उसका माकूल जवाब पुलिस को भी अब बदमाशों को जरूर देना चाहिए क्योंकि अगर पुलिस ने इस पूरे मामले में थोड़ी भी लापरवाही दिखाई तो भविष्य में गोलीकांड की इस वारदात को अंजाम देने वाले दोनों गुटों के बदमाशों के बीच फिर से गैंगवार होने की पूरी-पूरी संभावना बनी रहेगी।
**रुद्रपुर:जाफरपुर में दर्जनों राउंड गोलियां चलाकर दहशत मचाने वाले बदमाशों को पकड़ना पुलिस के लिए चुनौती,21 लोगों के खिलाफ हत्या की कोशिश और बलवा सहित 7 धाराओं में मुकदमा दर्ज**
Recent Comments
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on