रुद्रपुर के काशीपुर रोड पर स्थित एक निजी स्कूल के ग्राउंड में आज द मेडिसिटी हॉस्पिटल द्वारा आयोजित T20 क्रिकेट के फाइनल मैच के बाद विजेता और उपविजेता टीम को आईजी कुमाऊं डॉ.नीलेश आनंद भरणे ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया…..
हम आपको बता दें रुद्रपुर के किच्छा रोड पर स्थित शहर के नामी द मेडिसिटी हॉस्पिटल द्वारा आयोजित T20 क्रिकेट मैच में कुल 16 टीमों ने प्रतिभाग किया था….T20 क्रिकेट के फाइनल मैच में आर एस लॉजिस्टिक की टीम ने विजय टीम का खिताब हासिल किया जबकि AN ऑटो ने उपविजेता टीम का खिताब हासिल किया….

पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में द मेडिसिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर एवं प्रख्यात बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर दीपक छाबड़ा,डायरेक्टर राहुल चंद, जिले के एसपी क्राइम,आरएस लॉजिस्टिक के एमडी हरीश मुंजाल और उनके बेटे ध्रुव मुंजाल भी मौजूद रहे….

उधर विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कार देने के बाद आईजी कुमाऊं डॉ. नीलेश आनंद भरणे ने यह साफ कहा कि खेलों का व्यक्ति के जीवन में अहम योगदान होता है इसलिए कहा जाता है कि हेल्थ इज वेल्थ और प्रत्येक व्यक्ति को अपने व्यस्ततम दिनचर्या में से कुछ समय निकालकर कोई न कोई खेल अवश्य खेलना चाहिए।
