रुद्रपुर में बीते कुछ सालों में सिंडिकेट बनाकर जमीन के कारोबार से अकूत संपत्ति बनाने वाले कई भू-माफिया रूपी बिल्डर अब आयकर विभाग के रडार पर हैं…सूत्रों की माने तो बीते कुछ वर्षों में ऐसे कारोबार से करोड़ों रुपए अर्जित करने वाले लोगों की पूरी सूची भी विभाग द्वारा बना ली गई है और जल्द ही रुद्रपुर में ऐसे मामले को लेकर कोई बड़ी कार्रवाई भी हो सकती है…हम आपको बता दें कि बीते कुछ वर्षों में रुद्रपुर के आसपास के क्षेत्रों में दर्जनों एकड़ कृषि भूमि खरीद कर कृषि भूमि पर राजस्व और स्टांप शुल्क की की चोरी कर बड़ी-बड़ी कालोनियां विकसित करने वाले सिंडिकेट अब आयकर विभाग के रडार पर हैं…
दरअसल सूत्रों की माने तो विभाग की गोपनीय जांच में यह पता चला है कि अवैध कॉलोनी के काले कारोबार में काले धन का मोटा इस्तेमाल हो रहा है और मोटा मुनाफा कमाने के उद्देश्य से जिले में इन दिनों कृषि भूमि पर बड़े पैमाने पर जहां तहां सिंडिकेट बनाकर कॉलोनी विकसित करने का अवैध कारोबार भी खूब फल फूल रहा है…और तो और राजस्व और स्टांप शुल्क चोरी कर कृषि भूमि पर अवैध कॉलोनी विकसित करने का काला कारोबार जिला मुख्यालय के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी तेजी से चल रहा है…
जहां एक तरफ सिंडिकेट बनाकर तरफ रुद्रपुर के काशीपुर रोड पर कई एकड़ कृषि भूमि पर अवैध कॉलोनी विकसित करने वाले बिल्डर विभाग की रडार पर है,वहीं दूसरी तरफ किच्छा रोड पर लालपुर में राजमार्ग से लगाती हुई लगभग पांच-पांच एकड़ भूमि पर कॉलोनी विकसित करने वाले नए-नए बिल्डर और काश्तकार पर भी विभाग की नजर टेढ़ी है…दरअसल अगर देखा जाए तो कृषि भूमि पर अवैध कालोनी विकसित करने में प्रारंभिक तौर पर काश्तकार का भी हाथ होता है क्योंकि काश्तकार को पता होता है कि उसकी भूमि कागजों में एग्रीकल्चर लैंड है पर बावजूद इसके करोड़ों कमाने के लालच में काश्तकार की नियत भी डोल जाती है ,जिसके बाद कृषि भूमि पर सिंडिकेट द्वारा कालोनी विकसित कर सरकार को राजस्व का मोटा चूना लगाकर आयकर विभाग की आंखों में भी धूल झोंकने का काम भी किया जाता है…
हम आपको बता दें कि आयकर विभाग की बेनामी संपत्ति इकाई प्रतिबंधित बेनामी संपत्ति ट्रांजेक्शन एक्ट 1988 के तहत ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने का सख्त प्रावधान भी है…बहरहाल कुछ इसी प्रकार से टैक्स और स्टांप शुल्क की चोरी कर बीते कुछ ही वर्षों में सिंडिकेट बनाकर जमीनों का अवैध कारोबार करने वाले लोग करोड़ों के मालिक भी बन गए हैं पर अब जल्द ही इन पर बड़ा एक्शन हो सकता है…उधर विश्वसनीय सूत्रों की माने तो इन दोनों रुद्रपुर में ED की चहल कदमी भी हो रही है,जिससे यह जाहिर होता है कि आर्थिक अपराध से जुड़े किसी बड़े मामले में जल्द ही कोई बड़ी कार्रवाई शहर में हो सकती है।
**रुद्रपुर:जमीनों का अवैध कारोबार करने वाले अब आयकर विभाग के रडार पर,हो सकता है बड़ा एक्शन-सूत्र**
Recent Comments
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ on
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ on