तराई में बसे रुद्रपुर में भू-माफिया किस तरह से करोड़ों रुपए के बाजार में मूल्य की सरकारी भूमि को खुर्द-बुर्द कर रहे है इसका ताजा उदाहरण हमने आपको कुछ दिन पूर्व ऑनलाइन प्रकाशित अपनी एक खबर में दिखाया था खबर में हमने आपको दिखाया था कि किस तरह से रुद्रपुर तहसील के जयनगर में हत्यारी नदी का रुख मोड़ कर नदी के एक बड़े भू-भाग पर कई डंपर मिट्टी डालकर सरकारी भूमि को खुर्द-बुर्द कर नदी का रुख परिवर्तन कर एक सरकारी जमीन पर कई डंपर मिट्टी गिरकर जमीन पर अवैध रूप से भू-माफिया ने कब्जा कर लिया था…इस पूरे मामले में स्थानीय पटवारी की भूमिका भी संदिग्ध है,भू-माफिया ने हत्यारी नदी के चौड़े रूप पर इतना अतिक्रमण किया की वर्तमान समय में नदी एक नाले के रूप में सिमट गई….
बहरहाल हमारी खबर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है और अब इस पूरे मामले का जिला प्रशासन ने संज्ञान लिया है….इस पूरे मामले की जांच के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर 4 सदस्यीय टीम का गठन हो गया है,जिसमें सदर एसडीएम रुद्रपुर,तहसीलदार रुद्रपुर,सचिव विकास प्राधिकरण और EE सिंचाई विभाग रहेंगे…डीएम द्वारा गठित जांच टीम तीन दिन के अंदर इस पूरे मामले की जांच कर जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को सबमिट करेगी….जांच रिपोर्ट सबमिट होने के बाद सरकारी भूमि को खुर्द-बुर्द करने वालों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज होगा…दरअसल इन दोनों तराई में जमीनों के रेट में एकाएक आई तेजी के बाद रुद्रपुर जिला मुख्यालय के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध कॉलोनी की बाढ़ सी आ गई है…एक तरफ जहाँ इन क्षेत्रों में नियम कानून को ताक पर रखकर कॉलोनाइजर लगातार अवैध कालोनियां विकसित कर राज्य सरकार को करोड़ों रुपए के राजस्व का चूना लगा रहे हैं,वहीं दूसरी तरफ अवैध कॉलोनियों जिस जमीन पर अवैध रूप से कॉलोनी विकसित करते हैं उसके आसपास के नदी नालों को पाट कर सरकारी जमीन पर भी कब्जा कर रहे हैं….
भू-माफिया सरकारी जमीन को खुर्द-बुर्द करने के साथ-साथ नदी-नालों का रुख भी मोड रहे हैं,जिस कारण बरसात के दिनों में नदी के आसपास स्थित दर्जनों गांव में बाढ़ का खतरा भी पैदा हो जाता है… हम आपको बता दें कि अशोक लीलैंड फैक्ट्री से दिनेशपुर रोड की तरफ एक पुलिया से लगाती हुई जयनगर की इस करोड़ों रुपए के बाजार मूल्य की सरकारी भूमि पर कुछ रसूखदारों की गिद्ध दृष्टि पड़ गई है…फिलहाल सरकारी नदी के रुख को मोड़ने और सरकारी भूमि को खुर्द-बुर्द करने के इस मामले का अधिकारियों ने संज्ञान ले लिया है और अब देखना यह होगा कि इस पूरे मामले में तहसील प्रशासन की जांच रिपोर्ट के बाद आगे क्या कार्रवाई होती है ?
*रुद्रपुर:खबर का हुआ असर…जयनगर में सरकारी भूमि को खुर्द-बुर्द कर हत्यारी नदी का रुख मोड़ने वालों पर दर्ज होगा मुकदमा,DM के आदेश पर जांच टीम का हुआ गठन*
Recent Comments
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on