नशे के खिलाफ अभियान के तहत एक सराहनीय पहल करते हुए रुद्रपुर के किच्छा रोड पर स्थित जिले के सबसे बड़े निजी अस्पताल द मेडिसिटी में आज जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.मंजूनाथ TC ने फीता काटकर नशा मुक्ति केंद्र का शुभारंभ किया….इस दौरान मौके पर अस्पताल के प्रबंधक डॉक्टर दीपक छाबड़ा,निदेशक रोहताश बत्रा, निदेशक गिरिश चन्द,निदेशक राहुल चन्द,निवर्तमान मेयर रामपाल, सामाजिक कार्यकर्ता प्रीतम अरोरा,उत्तराखंड वन विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष सुरेश परिहार,मनीष छावड़ा,विनय बत्रा,गुलशन छावड़ा और अस्पताल के समस्त स्टाफ सहित शहर के कई गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे….नशा मुक्ति केंद्र का उद्घाटन करने के बाद कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.मंजूनाथ TC ने यह साफ कहा कि नशे खोरी की प्रवृत्ति से समाज को बचाना है और जो लोग नशाखोरी की चपेट में है उन्हें समाज की मुख्य धारा में लाना है साथ ही SSP ने यह भी कहा कि समाज से नशाखोरी को समाप्त करने के लिए तीन चीजों की जरूरत होती है,जिसमें सर्वप्रथम शिक्षा एवं जागरूकता,द्वितीय प्रशासन और तृतीय पुनरुद्धार केंद्र है जहां नशे की चपेट में आने वाले लोगों को नशे की प्रवृत्ति का परित्याग करवाने का काम भी किया जाता है….
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि जनपद में इस प्रकार के बड़े पुनरुद्धार केंद्र की बहुत आवश्यकता थी,जिसे द मेडिसिटी अस्पताल द्वारा शहर को दे दिया गया है…SSP ने यह भी कहा कि नशा मुक्ति अभियान के लिए शहर में आगे और भी प्रयास होना चाहिए साथ ही जिले के सबसे बड़े निजी अस्पताल में नशा मुक्ति केंद्र शुरू करने पर SSP ने द मेडिसिटी अस्पताल के प्रबंधक डॉ.दीपक छावड़ा और अस्पताल की पूरी टीम को भी बधाई दी…नशा मुक्ति केंद्र के शुभारंभ पर नशा मुक्ति केन्द्र की आवश्यकता तथा उपयोगिता के ऊपर बोलते हुये मनोचिकित्सक विभाग के प्रभारी डॉ.मिलन अरोरा ने यह बताया कि शराब,अफीम,स्मैक,डोडा और ड्रग्स जैसे नशीले पदार्थ की लत से ग्रसित लोगों का नशा मुक्ति केंद्र में प्रॉपर तरीके से इलाज किया जाता है…डॉ.अरोरा ने यह भी बताया गया कि इसके अलावा उनके द्वारा मानसिक रोगों,नींद सम्बन्धी समस्या,मिर्गी के दौरे,बुजुर्गों की समस्या, Anxity,Depression,Schizophrenia,Bipolar,OCD, बच्चों में मंदबुद्विता और बच्चों में मोबाइल की लत आदि का उपचार एवं सलाह भी मनोचिकित्सा विभाग द्वारा प्रदान की जाएगी….
कार्यक्रम में द मेडिसिटी अस्पताल के प्रबंधक डॉ.दीपक छावडा ने यह भी बताया कि वर्तमान समय में नशा समाज के सामने एक गंभीर चुनौती के रूप से व्याप्त है,जिसका निराकरण अति आवश्यक है और समाज के प्रत्येक आयु वर्ग के लोग खासकर युवा वर्ग पर इसका सीधा नकारात्मक प्रभाव पड़ता है….डॉ. छाबड़ा ने यह भी बताया कि नशे की लत से प्रभावित व्यक्ति न सिर्फ खुद अपितु उसका पूरा परिवार भी संकट के दौर से गुजरता है और नशे की लत से ग्रसित व्यक्ति समाज को भी प्रभावित करता है पर नशा मुक्ति केंद्र के माध्यम से नशे से मुक्त होकर खास तौर पर युवा अपनी सकरात्मक उर्जा का उपयोग समाज की प्रगति में भी कर सकते हैं….हम आपको बता दें कि उत्तराखंड सरकार और उत्तराखंड पुलिस द्वारा भी नशे के खिलाफ पूरे राज्य में व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है और राज्य में चलाए जा रहे नशे के खिलाफ अभियान में ऊधमसिंहनगर पुलिस भी काफी सराहनी कार्य कर रही है।
**रुद्रपुर:सराहनीय पहल,SSP मंजूनाथ टीसी ने किया द मेडिसिटी अस्पताल में नशा मुक्ति केंद्र का उद्घाटन**
Recent Comments
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on