पंतनगर के सिडकुल औद्योगिक क्षेत्र के सेक्टर 9 में स्थित रामा पैनल्स फैक्ट्री पर आज दूसरे दिन भी इनकम टैक्स विभाग की टीम डटी रही…उधर सूत्रों की माने तो इस पूरे मामले की जांच में करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी का मामला सामने आ सकता है …बीते 4 मार्च को आयकर विभाग के अधिकारियों की टीम बरेली नंबर के जिन दो वाहनों में सवार होकर फैक्ट्री परिसर में पहुंची थी वो वाहन आज भी फैक्ट्री परिसर में मौजूद रहे… दरअसल राम ग्रुप के रामकुमार,सुरेश कुमार और नरेश गोयल के रायपुर में स्थित टीएमटी सरिया इंडस्ट्रीज,सतना और उत्तराखंड के पंतनगर सिडकुल क्षेत्र में स्थित प्लाईवुड फैक्ट्री में आयकर विभाग की टीम बड़े पैमाने पर छापेमारी की कार्रवाई कर रही है…
हम आपको बता दें कि पंतनगर में आयकर विभाग की छापेमारी के मामले से जुड़े मामले की जांच को लेकर बीते 4 मार्च को मध्यप्रदेश के सतना में आयकर विभाग कई टीमों ने व्यापक स्तर पर एक साथ 5 बड़े कारोबारियों के ठिकानों पर छापा मार था, जहां आयकर विभाग की टीम मंगलवार सुबह करीब 6 बजे 50 गाड़ियों से इनके ठिकानों पर पहुंची थी…उधर सूत्रों की माने तो 100 करोड़ की जमीन खरीदने के बाद से ये सभी लोग आईटी के रडार पर थे…100 करोड़ की जमीन खरीदी में वैसे तो मुख्य रूप से रामा ग्रुप के नरेश गोयल,मेहरोत्रा ग्रुप के अतुल मेहरोत्रा के अलावा सुनील सेनानी ही शामिल है लेकिन इस सौदे में लेन-देन की अहम भूमिका निभाने वाले हुंडी कारोबारी सीताराम अग्रवाल उर्फ रामू दलाल भी लपेटे में आ गए है…
इसी तरह अतुल मेहरोत्रा के साथ मिलकर बड़ी फ्लोर मिल डालने की वजह से संतोष गुप्ता भी आईटी की नजर से नही बच पाए …बताया यह भी जा रहा है कि आयकर विभाग की टीम जब शहर के गोसाला चौक स्थित सीताराम अग्रवाल रामू,अतुल मेहरोत्रा के आवास पर पहुंची और अंदर से दरवाजा नहीं खुला जिसके बाद टीम सीढ़ी लगकर अंदर घुसी…इसके अलावा सुनील सेनानी के आवास और जयस्तंभ चौक स्थित रामा ग्रुप के राम कुमार और सुरेश कुमार गोयल के घर और प्रतिष्ठान में भी आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा है…
छापेमारी की इस बड़ी कार्रवाई में आयकर विभाग ने एक अनोखा तरीका अख्तियार किया था,सतना में कारोबारियों के घर दबिश देने पहुंची आईटी विभाग की टीम ने बाराती का रूप बनाकर कार के ऊपर शादी के स्टिकर लगाकर मौके पर पहुंचे और छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया था…मध्यप्रदेश में इस पूरे मामले को लेकर ज्वाइंट डायरेक्टर इन्वेस्टिगेटिंग विंग आईटी जबलपुर जी.के मिश्रा के नेतृत्व आयकर विभाग के 100 सदस्यों की टीम कार्रवाई कर रही है..5 कारोबारियों के 25 ठिकानों में जांच चल रही है उधर सूत्रों की माने तो आयकर विभाग के ये कार्रवाई अभी 3 से 4 दिनों तक चल सकती है और जांच में करोड़ों के टैक्स चोरी का मामला भी सामने आ सकता है।
*पंतनगर:रामा पैनल्स फैक्ट्री में आज दूसरे दिन भी डटी रही आयकर विभाग की टीम, करोड़ों के टैक्स चोरी का मामला आ सकता है सामने*
Recent Comments
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ on
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ on