रुद्रपुर में बीते 23 मई को लखनऊ से आई आयकर विभाग की कई टीमों ने विनायक प्लाई के मालिक रोनिक नारंग और सौरभ गाबा के प्रतिष्ठानों कार्यालयों और घरों पर एक साथ छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया था…इनकम टैक्स विभाग की कई टीमों द्वारा की जा रही छापेमारी की कार्रवाई आज भी जारी है,सूत्रों की माने तो इस पूरे मामले में आयकर विभाग ने प्रारंभिक तौर पर करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी का मामला पकड़ लिया है…उधर आज आयकर विभाग की कई टीमों ने विनायक प्लाई के पार्टनर सौरभ गाबा के काशीपुर रोड स्थित एलाइंस कॉलोनी में निर्मित करोड़ों रुपए से निर्मित आलीशान आवास पर छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया…
रुद्रपुर में इनकम टैक्स विभाग की धमक के बाद शहर के कई सफेदपोश लोगों में हड़कंप मच गया है,बताया तो यह भी जा रहा है कि आयकर विभाग की कई टीमों ने करोड़ों रुपए की आयकर चोरी के इस पूरे मामले को लेकर बीते दिनों एक साथ विनायक प्लाई से जुड़े हुए बहेड़ी,शाहजहांपुर,हरदोई और रामनगर में भी छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया है…सूत्रों की माने तो छापेमारी की कार्रवाई के दौरान आयकर विभाग के अधिकारियों को कुछ ऐसे महत्वपूर्ण दस्तावेज भी हाथ लगे हैं जिनके आधार पर रुद्रपुर के कई सफेदपोश अब इनकम टैक्स के रडार पर हैं…आयकर विभाग की टीम को कुछ ऐसी जानकारी भी मिली है कि फर्म के मालिकों द्वारा अवैध रूप से करोड़ों रुपए की बड़ी-बड़ी कमेटियों का भी संचालन किया जा रहा था,जिसमें 20-20 लाख रुपए तक की किस्त जमा होती थी…
सूत्रों से यह भी पता चला है कि शुरुआत में इस फर्म के द्वारा UP के कई जनपदों से कई वर्षों तक दस्तावेजों में हेरा-फेरी कर जिले में संचालित होने वाली कई प्लाइवुड इंडस्ट्रियों में बड़े पैमाने पर लकड़ियों की सप्लाई भी की गई थी और तो और आयकर विभाग की टीम को जांच के दौरान विनायक प्लाई के तर्ज पर ही इस फर्म के दोनों पार्टनरों के द्वारा विनायक ट्रांसपोर्ट नामक कंपनी संचालित करने की जानकारी भी मिली है,हालांकि इस बारे में अभी कंपनी के दोनों पार्टनरों की तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है…हम आपको बता दें कि छापेमारी कि इस कार्रवाई में लखनऊ के डिप्टी कमिश्नर TS पंचपाल,आयकर अधिकारी मुकेश कुमार,दीपक कुमार और स्थानीय आयकर विभाग के कई अधिकारी भी मौजूद रहे…
बहरहाल इस पूरे मामले पर अभी आयकर विभाग के अधिकारियों की तरफ से किसी भी प्रकार की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है मगर कुल मिलाकर कहें तो आयकर विभाग इस पूरे मामले में अब यह भी जांच कर रहा है कि आखिरकार कुछ ही वर्षों में कैसे और किन संसाधनों के उपयोग से विनायक फर्म ने इतनी प्रगति कर ली और आखिर कैसे विनायक प्लाई ने देश की एक नामी टाइल्स कंपनी में 35 करोड रुपए का निवेश भी कर दिया…रुद्रपुर में आयकर विभाग की कार्रवाई आज तीसरे दिन भी जारी रही,जिसे देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि आने वाले समय में आयकर विभाग की इस छापेमारी की कार्रवाई का दायरा और बढ़ता ही जाएगा।
**रुद्रपुर:विनायक प्लाई के कार्यालयों,प्रतिष्ठानों और मालिकों के घरों पर छापेमारी के बाद अब आयकर विभाग की रडार पर करीबी सफेदपोश और प्लाइवुड इंडस्ट्री**
Recent Comments
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on