रुद्रपुर में बीते 23 मई को लखनऊ से आई आयकर विभाग की कई टीमों ने विनायक प्लाई के मालिक रोनिक नारंग और सौरभ गाबा के प्रतिष्ठानों,कार्यालयों और घरों पर एक साथ छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया था और आज चौथे दिन भी फर्म के दोनों मालिकों के घरों पर आयकर विभाग के छापेमारी की कार्रवाई जारी रही.…सूत्रों की माने तो इस पूरे मामले में आयकर विभाग ने प्रारंभिक तौर पर करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी का मामला पकड़ लिया है….उधर विश्वसनीय सूत्रों की माने तो इस पूरे मामले में दो कॉलोनाइजर जिनमें से एक रुद्रपुर के काशीपुर रोड स्थित एलायंस कॉलोनी में निवास करते हैं और स्थानीय स्तर पर स्थापित दो प्लाइवुड इंडस्ट्री भी अब आयकर विभाग की रडार पर हैं….हम आपको बता दें कि इस पूरे मामले में बीते 23 मई को आयकर विभाग द्वारा की गई छापेमारी की कार्रवाई की खबर रूपी हवा रुद्रपुर में कुछ इस तरह से फैली जैसे की “कस्तूरी” मृग के आने से एक अलग ही खुशबू वातावरण में फैल जाती है….
बताया यह भी जा रहा है कि सिडकुल की एक प्लाइवुड इंडस्ट्री के एचआर मैनेजर ने ही इस फर्म के मालिकों को लकड़ी के कारोबार में एंट्री दिलाई थी,जिसके बाद फार्म के दोनों मालिकों की गाड़ी इतनी तेज चली कि आखिरकार आयकर विभाग को तेज गति से चलने वाली इनकी गाड़ी पर ब्रेक लगाना ही पड़ा….सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग को दस्तावेजों के रूप में रुद्रपुर के कई सफेदपोशो की बही-खाता रूपी कुंडली भी मिल गई है और संभावना यह भी जताई जा रही है कि छापेमारी की कार्रवाई के बाद रुद्रपुर से वापस रवाना होने के बाद आयकर विभाग के टीमें आगे कभी भी रुद्रपुर में दस्तक दे सकती है…उधर आयकर विभाग की कार्रवाई के दौरान आज विनायक प्लाई के मालिक रोनिक नारंग की एका एक तबीयत खराब हो गई,जिसके बाद सिविल लाइन के एक निजी अस्पताल में उन्हें भर्ती करवा दिया गया है…
आयकर विभाग की टीम आज जब विनायक प्लाई के मालिक रौनक नारंग के घर से निकली तो टीम के सदस्यों के हाथों में बड़े-बड़े भरे हुए बैग मौजूद थे,जिन्हें देखकर ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि आयकर विभाग की टीम को मौके से भारी संख्या में टैक्स चोरी से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज हाथ लगे हैं,जिनको लेकर टीम फिलहाल फर्म के एक मालिक के आवास से आज चौथे दिन की जांच के बाद निकल गई है….जबकि दूसरी तरफ आयकर विभाग के छापेमारी की करवाई विनायक प्लाई के दूसरे पार्टनर सौरभ गाबा के काशीपुर रोड स्थित एलाइंस कॉलोनी के आलीशान आवास में आज भी जारी रही.…. दरअसल ऐसा नहीं है कि रुद्रपुर में पहली बार आयकर विभाग का छापा पड़ रहा है,इससे पहले भी रुद्रपुर में बड़े-बड़े कारोबारियों के यहां आयकर विभाग का छापा पड़ा था पर आयकर विभाग के छापेमारी की कार्रवाई किसी भी व्यापारी के यहां 48 घंटे से ज्यादा नहीं चली और ऐसा पहली बार हो रहा है कि जब रुद्रपुर में आयकर विभाग की कार्रवाई किसी कारोबारी के यहां लगातार चौथे दिन भी जारी रही…
यानी इसका मतलब साफ है कि आयकर विभाग को विनायक प्लाई फर्म के मालिकों के कार्यालयों,प्रतिष्ठानों और घरों पर छापेमारी की कार्रवाई के बाद कुछ ऐसे महत्वपूर्ण दस्तावेज हाथ जरूर लगे हैं,जिनके आधार पर इस पूरे मामले में जल्द ही करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी का मामला सामने आ सकता है…कुल मिलाकर कहें तो प्रारंभिक तौर पर यह पूरा मामला लकड़ियों के अवैध कारोबार से जुड़ा हुआ प्रतीत होता है…. बहरहाल अब देखना यह होगा कि इस पूरे मामले में अभी आयकर विभाग की छापेमारी की कार्रवाई आगे कितने दिन और चलती है ?
**रुद्रपुर:विनायक प्लाई के मालिकों के घरों पर चौथे दिन भी जारी रही IT की कार्रवाई,जिले में आयकर विभाग की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई में करोड़ों की टैक्स चोरी का मामला आ सकता है सामने**
Recent Comments
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on