पुलिसकर्मियों का नाम आते ही लोगों के चेहरे पर तरह-तरह के भाव आने लगते हैं,लेकिन पुलिस की वर्दी में भी कुछ ऐसे भी लोग हैं जिनके सराहनीय कार्यों के चलते पुलिस विभाग का सीना भी गर्व से फूल जाता है….ऐसा ही कुछ काम ऊधमसिंहनगर जिले के रुद्रपुर कोतवाली के युवा प्रभारी निरीक्षक विक्रम राठौर ने किया है…. दरअसल बीते एक माह पूर्व अपनी फरियाद लेकर चलने फिरने में असमर्थ एक विकलांग युवक जब रुद्रपुर कोतवाली पहुंचा तो कोतवाल विक्रम राठौर ने देखा कि विकलांग युवक के पास ट्राई साइकिल भी नहीं थी,जिस कारण वो हाथ और पैर के सहारे जमीन पर काफी मशक्कत के धीरे-धीरे चलता हुआ कोतवाली परिसर पहुंचा था….
आर्थिक रूप से काफी कमजोर विकलांग युवक को देखकर पहले तो कोतवाल राठौर 2 मिनट गुमसुम हो गए और फिर युवक की फरियाद सुनने से पहले ही कोतवाल राठौर ने कहा कि दोस्त अगली बार जब तुम कोतवाली आओगे तो जैसे आए हो वैसे नहीं जाओगे,ये मेरा वादा है…..कुछ दिनों बाद विकलांग युवक की समस्या का समाधान करने के बाद जब कोतवाल राठौर ने उसे कोतवाली बुलाया तो कोतवाली परिसर में प्रवेश करते ही युवक की आंखों में आंसू आ गए क्योंकि वहां पहले से मौजूद कोतवाल विक्रम राठौर इलेक्ट्रॉनिक ट्राई साइकिल के साथ खड़े थे और युवक को यह समझते देर नहीं लगेगी अब वो कोतवाली से इलेक्ट्रॉनिक ट्राई साइकिल में ही सवार होकर जाएगा….
युवक इस बात से काफी खुश था कि कोतवाल साहब ने अपना वादा निभाने के साथ-साथ उसे निशुल्क तौर पर बैटरी चालित ट्राई साइकिल भी मुहैया करा दी थी,हालांकि इस काम में कोतवाल विक्रम राठौर ने उनके सहयोगी मनीष और कमल का सहयोग भी मिला था…..इस खुशी के मौके पर कोतवाली परिसर में मौजूद पुलिसकर्मियों ने विकलांग युवक को मिठाई खिलाकर उसका उत्साहवर्धन भी किया उधर सोशल मीडिया पर भी मानवता की मिसाल कायम करने वाले इंस्पेक्टर विक्रम राठौर के मानवता से परिपूर्ण इस कार्य की लोग जमकर सराहना कर रहे हैं….कुल मिलाकर कहें तो पुलिस की वर्दी में भी कुछ ऐसे खाकी के मददगार लोग हैं,जिनके चलते समय-समय पर पुलिस विभाग का सीना भी गर्व से फूल जाता है और देश-दुनिया में पुलिस का नाम भी रोशन होता है।