उत्तराखंड में फर्जी दस्तावेजों के आधार भूमि क्रय कर जालसाज अवैध रूप से जमीनों का कारोबार कर कैसे रातों-रात करोड़पति बन रहे हैं इसका एक ताजा उदाहरण जनपद ऊधमसिंहनगर के रुद्रपुर शहर में देखने को मिला है,जहां अन्य राज्य से रुद्रपुर में आकर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर मूल निवास बनाकर एक जालसाज ने अवैध कॉलोनियो का कारोबार कुछ इस कदर किया कि बीते कुछ महीनो में ही वो करोड़पति बन गया…दरअसल रुद्रपुर के छतरपुर निवासी नागेंद्र भट्ट नाम के एक व्यक्ति नें सब रजिस्ट्रार रुद्रपुर,मुख्यमंत्री शिकायत पोर्टल, DM और SSP को लिखित रूप में शिकायत देकर अंकित बोस नाम के एक व्यक्ति पर फर्जी मूल निवास लगाकर रुद्रपुर में जमीन खरीदने का आरोप लगाते हुए आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है…..
शिकायती पत्र में नागेंद्र भट्ट ने यह बताया है कि अंकित बोस नाम का युवक वर्तमान समय में रुद्रपुर के जैन कॉलोनी में निवास कर रहा है और बीते वर्ष 2023 के जनवरी माह में रुद्रपुर के ग्राम श्रीरामपुर में फर्जी मूल निवास लगा कर अंकित ने 0.0576 हेक्टेयर भूमि खरीदी थी,जिसमें नागेंद्र भट्ट का नाम गवाह के तौर पर बैनामा में दर्शाया गया था पर इस बात की जानकारी उन्हें काफी समय बाद हुई कि अंकित ने जमीन खरीदने के लिए जरूरी दस्तावेज के तौर पर जो अपना मूल निवास सब रजिस्ट्रार कार्यालय में सबमिट किया था वो फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बनाया गया है….लिहाजा अब इस पूरे मामले पर कार्रवाई की मांग को लेकर नागेंद्र भट्ट ने संबंधित अधिकारियों को पत्र भेजकर एक्शन की मांग करने के साथ ही खुद का नाम भी संबंधित बैनामा से गवाह के तौर पर हटाने का आग्रह भी शिकायती पत्र में किया है….
हम आपको बता दें कि इस पूरे मामले में धर्मपुर के एक अंगूठा टेक भू-माफिया का नाम भी सामने आ रहा है जो रिश्ते में आरोपी व्यक्ति का चाचा लगता है और अभी कुछ वर्ष पूर्व ही आरोपी के चाचा की फुलसूंगा में स्थित एक बड़ी अवैध कॉलोनी को जिला विकास प्राधिकरण द्वारा ध्वस्त भी किया गया था….इसके अलावा अभी हाल ही में मटकोटा के ग्रीन बेल्ट पर आरोपी के चाचा द्वारा काटी जा रही कमर्शियल लैंड पर प्रारंभिक एक्शन के बाद खरीद और बिक्री का काम भी पूरी तरह से बंद है….इस पूरे मामले में अवैध रूप से जमीनों का कारोबार करने वाले धर्मपुर के एक शातिर बनारसी ठग का नाम भी सामने आ रहा है जो आरोपी का सलाहकार और पार्टनर भी बताया जा रहा है….
उधर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अंकित बोस बड़े ही शातिर तरीके से जमीन के अवैध कारोबार को अंजाम दे रहा है और आयकर विभाग से बचने के लिए और खुद को बचाने के लिए जमीन खरीद फ्रॉक के ज्यादातर मामलों में ये बैंकों से होने वाली बड़ी-बड़ी ट्रांजैक्शन को पत्नी के खाते से अंजाम देता है….जमीनों के अवैध कारोबार से वर्तमान समय में आरोपी ने छतरपुर में एक आलीशान कार्यालय खोल लिया है,जहां ये खुद के द्वारा विकसित की गई अवैध कॉलोनी में सीधे-साधे लोगों को प्लाट बेचने के काले कारोबार को से अंजाम दे रहा है….
इस पूरे मामले मे एक तरफ जहां शिकायतकर्ता ने आरोपी के खिलाफ अधिकारियों से कार्रवाई की मांग कर रहा है,वहीं दूसरी तरफ स्थानीय पटवारी की मिली भगत से आरोपी लगातार खुद के द्वारा काटी गई अवैध कॉलोनी में सरकार को राजस्व का चूना लगाकर धड़ल्ले से प्लॉट बेच कर जमीनों की रजिस्ट्री भी करवा रहा है….कुल मिलाकर कहें तो अगर इस पूरे मामले कि आयकर विभाग अथवा एनफोर्समेंट डिपार्मेंट (ED) जांच करें तो चौंकाने वाले तथ्य सामने जरूर आएंगे…. बहरहाल अब देखना ये होगा कि शिकायतकर्ता की शिकायत के बाद संबंधित विभागों के अधिकारी इस पूरे मामले पर आरोपी के खिलाफ क्या एक्शन लेते हैं।
रुद्रपुर:तो क्या फर्जी मूल निवास के आधार पर उत्तराखंड में भूमि क्रय कर जमीनों के अवैध कारोबार से एक जालसाज कुछ ही महीनों में बन गया करोड़पति ?
Recent Comments
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on