बीते 10 दिसंबर को फर्जी इंजीनियर बनकर दिल्ली के रहने वाले मेराजुद्दीन नामक एक मुसलमान के बेटे ने अपनी पहचान छिपकर मूल रूप से पिथौरागढ़ की रहने वाली एक हिंदू युवती से धोखे से शादी कर ली पर कुछ ही घंटे में लड़की के परिजन समझ गए की दाल में कुछ काला है….उधर लड़के के आधार पहचान पत्र से पूरे षडयंत्र का खुलासा हो गया,जिसके बाद लड़की के परिजनों ने इस पूरे मामले में बीते शाम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा से संपर्क साधा और SSP ने इस पूरे मामले काफी गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई कर मुकदमा दर्ज करवा कर SOG की टीम को दिल्ली रवाना कर लड़की को सकुशल बरामद करवाने के साथ ही आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है…दरअसल रुद्रपुर के घास मंडी में रहने वाली पिथौरागढ़ की एक युवती की पिथौरागढ़ के ही रहने वाले संतोष नामक एक बिचौलिए ने दिल्ली निवासी मेराजुद्दीन नामक एक व्यक्ति के बेटे से पहचान छुपा कर शादी तय करवा दी और बताया कि लड़के का नाम अमन है जो दिल्ली में बतौर इंजीनियर काम करता है…
लड़की की उम्र ज्यादा थी इसलिए मां-बाप को लगा कि रिश्ता अच्छा है लिहाजा बिचौलिए के झांसी में आकर बिना जांच पड़ताल किए बिना महज 15 दिन के अंदर शादी का रिश्ता तय हो गया और बीते 10 दिसंबर को लड़की के परिजनों ने उसकी शादी कर दी पर शादी के दौरान जब-जब मेराजुद्दीन और उसके बेटे के माथे पर पंडित द्वारा तिलक लगाया जा रहा था,तब-तब बाप बेटे दोनों पानी से अपने माथे पर लगे तिलक को धो रहे थे और यही से लड़की के परिजनों को यह अंदेशा हो गया कि मामला कुछ गड़बड़ है और जब होटल में लड़के की आधार आईडी की फोटो कॉपी लड़की के परिजनों चेक की तो पता चला कि लड़के के बाप का नाम मेराजुद्दीन है…
फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस लड़की को दिल्ली से सकुशल बरामद कर रुद्रपुर कोतवाली पहुंच गई है और अपनी पहचान छुपा कर अमन नाम बता कर हिंदू लड़की से शादी करने वाले जिहादी को भी SOG ने गिरफ्तार कर लिया है…इस पूरे मामले से सबक यह किया मिलता है कि अगर आप अपनी बेटी की कहीं शादी कर रहे हैं तो पहले पूरी जांच पड़ताल कर और किसी दलाल अथवा बिचौलिए के चक्कर में ना पड़े क्योंकि एक विशेष अभियान के तहत समाज में बैठे ऐसे जिहादी अपना धर्म छुपा कर लोगों के जीवन के साथ लगातार खिलवाड़ करने में लगे हुए हैं…बहरहाल इस पूरे मामले में जिस तरह जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने केवल 8 घंटे के अंदर मुकदमा लिखवाकर लड़की को सकुशल बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार करवाया है उससे पुलिस की प्रति लोगों का विश्वास और मजबूत हुआ है…अब देखना यह है कि इस पूरे मामले में पुलिस आगे क्या ठोस कार्रवाई करती है और कब तक शादी करवाने वाले बिचौलिए को गिरफ्तार करती है ?
**रुद्रपुर:लव जिहाद,मुस्लिम युवक ने पहचान छुपा कर हिंदू युवती से की शादी…पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर 8 घंटे के अंदर युवती को सकुशल बरामद कर आरोपी को किया गिरफ्तार**
Recent Comments
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on