पंतनगर सिडकुल औद्योगिक क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनी यूनो मिंडा की सामाजिक संस्था सुमन निर्मल मिंडा फाउंडेशन की इकाई समर्थ ज्योति के द्वारा वर्तमान समय में देश के कई राज्यों में विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों का सफलता के साथ संचालन किया जा रहा है और समर्थ ज्योति संस्था द्वारा देश के अलग-अलग राज्यों के 17 केंद्रों में जरूरतमंद छात्र-छात्राओं और महिलाओं को व्यवसायिक प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है….इसी के मद्देनजर आज रुद्रपुर में 19 वें बैच का विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया,जहां कुशल व्यवसायिक प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 170 छात्र-छात्राओं और महिलाओं को कंपनी के प्रतिनिधियों ने सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया….
हम आपको बता दें कि यूनो मिंडा ग्रुप की सामाजिक संस्था सुमन निर्मल मिंडा फाउंडेशन की इकाई समर्थ ज्योति से प्रत्येक वर्ष छात्र-छात्राओं और महिलाओं का 2 बैच प्रशिक्षण लेने के बाद आत्मनिर्भर बनकर अपने परिवार का भरण पोषण करने के साथ-साथ अपने-अपने कार्य क्षेत्रों में उन्नति कर महिला सशक्तिकरण के नारे को भी बुलंद कर रहे हैं….समर्थ ज्योति संस्था द्वारा अब तक दो दर्जन से भी अधिक बैच के सफल संचालन द्वारा सैकड़ों युवतियों और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए व्यवसायिक प्रशिक्षण दिया जा चुका है….
समर्थ ज्योति संस्था से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली छात्र-छात्राएं और महिलाएं आत्मनिर्भर बनकर अपने रोजमर्रा की जरूरतों को भी पूरा कर लेती हैं,जो महिला सशक्तिकरण की दिशा में भी एक अच्छा प्रयास है…..समर्थ ज्योति संस्था जरूरतमंद छात्र-छात्राओं और महिलाओं को व्यवसायिक प्रशिक्षण देकर अपने पैरों पर खड़ा करने में पूरी मदद करती है….संस्था में प्रवेश लेने वाली जरूरतमंद छात्र-छात्राओं और महिलाओं को सिलाई-कढ़ाई,ब्यूटी पार्लर और कंप्यूटर कोर्स का व्यवसायिक प्रशिक्षण दिया जाता है….
आज रुद्रपुर के आवास विकास में पंतनगर यूनो मिंडा कंपनी के कैंपस एचआर हेड संदीप उपाध्याय के कुशल निर्देशन में आयोजित हुए विदाई समारोह और प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में सुमन निर्मल मिंडा फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉक्टर सुमन निर्मल मिंडा भी उपस्थित रही…. श्रीमती सुमन निर्मल मिंडा और कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे डायरेक्टर जन शिक्षा संस्थान गोपाल प्रसाद ने संयुक्त रूप से छात्र-छात्राओं और महिलाओं को सर्टिफिकेट वितरित कर उनका उत्साह वर्धन किया….
(श्रीमती सुमन निर्मल मिंडा,अध्यक्ष सुमन निर्मल मिंडा फाउंडेशन)
रुद्रपुर में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में आज कंपनी की तरफ से राजीब दत्ता-बिजनेस हेड,गौरव कुमार-कॉर्पोरेट सी.एस.आर. हेड,अशोक कुमार,समाजसेवी श्रीमती पुष्पा देवी,आनंदपाल सिंह,ज्योति प्रकाश सिंह-प्लांट हेड,दीप चन्द्र बवारी,लक्ष्मीकांत,राजीव नाथ और संस्था के सभी सदस्य भी मौजूद रहे।