बीते 2 जुलाई को विजिलेंस ने ₹70000 की रिश्वत लेते हुए जनपद ऊधमसिंहनगर के जिला आबकारी अधिकारी के पद पर तैनात सहायक आबकारी आयुक्त अशोक मिश्रा को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया था और आज अशोक मिश्रा को भ्रष्टाचार निवारण कोर्ट ने जेल भेज दिया है,उधर अशोक मिश्रा को निलंबित करने की संस्तुति रिपोर्ट भी आबकारी विभाग ने शासन को भेज दी है…हम आपको बता दें कि बीते सितंबर माह में रुद्रपुर स्थित जिला आबकारी कार्यालय से ट्रैक्टर चोरी के एक मामले में जेल भेजे गए सहायक आबकारी आयुक्त जनपदीय प्रवर्तन पन्नालाल शर्मा को उसे दौरान आबकारी सचिव ने निलंबित कर दिया था,जिसके बाद से ही वो आज तक निलंबित ही चल रहे हैं और अभी तक विभाग में उनकी बहाली नहीं हो पाई है… दरअसल बीते 29 अगस्त की रात आबकारी विभाग ने गदरपुर में अंग्रेजी शराब की लगभग 100 पेटियों के साथ पकड़ी गई एक ट्रैक्टर ट्राली को रुद्रपुर के जिला आबकारी कार्यालय में खड़ा किया था और चार सितंबर की रात पूर्व पीआरडी जवान सुरजीत,धर्मवीर ने अपने साथियों के साथ आबकारी कार्यालय में खड़े नए ट्रैक्टर को चोरी कर उसके बदले मौके पर पुराना ट्रैक्टर खड़ा कर दिया था…
इस पूरे मामले में जिला आबकारी अधिकारी के निर्देश पर आबकारी विभाग द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे में जांच के बाद पुलिस को सहायक आबकारी आयुक्त जनपदीय प्रवर्तन पन्नालाल शर्मा की मिलीभगत सामने आई थी और पूरे मामले की जांच के बाद पंतनगर पुलिस ने बीते सात सितंबर को सहायक आबकारी आयुक्त पन्नालाल शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था… दरअसल ऊधमसिंहनगर जिले से आबकारी विभाग को बहुत मोटा राजस्व मिलता है और मोटे राजस्व के साथ-साथ साम दाम दंड भेद और गुणा गणित में माहिर आबकारी विभाग में तैनात कुछ अधिकारी अपनी विशेष प्रतिभा से यहां PPR यानी प्राइम पोस्टिंग रेवेन्यू भी जनरेट कर लेते हैं…उधर बीते 2 जुलाई को विजिलेंस द्वारा गिरफ्तार किए गए जिला आबकारी अधिकारी अशोक मिश्रा को भ्रष्टाचार निवारण कोर्ट ने आज न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है,इसके अलावा न्यायालय ने जेल अधीक्षक को अशोक मिश्रा के मेडिकल कंडीशन को देखते हुए उन्हें यथा उचित उपचार मुहैया कराने के निर्देश भी जारी किए हैं…सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभी हाल ही में अशोक मिश्रा की दोनों किडनी का ट्रांसप्लांट हुआ हैं और उनका लिवर भी ट्रांसप्लांट हुआ है,जिस कारण उन्हें काफी शारीरिक समस्या रहती है और उम्मीद जताई जा रही है कि इस आधार पर आने वाले समय में मिश्रा को जल्द ही कोर्ट से जमानत भी मिल सकती है…
फिलहाल आबकारी निरीक्षक महेंद्र सिंह बिष्ट को विभाग ने जिला आबकारी अधिकारी का कार्यभार अस्थाई तौर पर सौंप दिया है… उधर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अशोक मिश्रा के निलंबित होते ही ऊधमसिंहनगर जिले में नए जिला आबकारी अधिकारी की तैनाती के आदेश जारी हो जाएंगे पर हम आपको बता दें कि जनपद ऊधमसिंहनगर में अभी भी आबकारी विभाग का लगभग 60 करोड रुपए का बीते दो वर्षों का अधिभार अनुज्ञपियों से वसूलना नए आबकारी अधिकारी के लिए चुनौती पूर्ण कार्य होगा…इसके अलावा नए जिला आबकारी अधिकारी पर सहायक आबकारी आयुक्त की गरिमा बनाए रखने की भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होगी क्योंकि बीते 1 वर्ष में जिस तरह से दो सहायक आबकारी आयुक्त भ्रष्टाचार के मामले में जेल की हवा खा चुके हैं उससे आबकारी विभाग की छवि भी काफी धूमिल हुई है…उधर सूत्रों की माने तो विजिलेंस की रडार पर अभी कुमाऊँ मंडल के कई अधिकारी हैं,जिनमें से एक अधिकारी की तो गोपनीय जांच भी शुरू हो गई है…बहरहाल कुल मिलाकर कहा जाए तो विजिलेंस की कार्रवाई से जिले के आबकारी विभाग से लेकर प्रदेश के आबकारी महकमा में अब हड़कंप मचा हुआ है।
**रूद्रपुर:मिश्रा को नहीं मिली बेल,एक साल के भीतर दो सहायक आबकारी आयुक्त को जाना पड़ा जेल…विजिलेंस के रडार पर विभाग के कई अधिकारी**
Recent Comments
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on