Sunday, December 22, 2024
WhatsAppImage2024-11-13at73953PM
WhatsAppImage2024-11-13at73955PM1
03
WhatsAppImage2024-11-13at73954PM
WhatsAppImage2024-11-13at73954PM1
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeआपका शहर**ऊधमसिंहनगर:राखी के बदले बहनों को उपहार में मच्छरदानी देना कोई गुनाह तो...

**ऊधमसिंहनगर:राखी के बदले बहनों को उपहार में मच्छरदानी देना कोई गुनाह तो नहीं,तो फिर क्यों मेयर रुद्रपुर को घेर रहा विपक्ष**

बीते 29 अगस्त को रक्षाबंधन से दो दिन पूर्व रुद्रपुर के माननीय मेयर रामपाल सिंह ने नगर निगम के सभागार में सैकड़ो की संख्या में पहुंची महिला आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,भाजपा महिला मोर्चा और स्वयं सहायता समूह से जुड़ी सैकड़ो महिलाओं को राखी बांधने के एवज में उन्हें उपहार स्वरूप मच्छरदानी भेंट की थी थी….जिसको लेकर रुद्रपुर के कांग्रेस महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा ने मेयर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था….अब भला कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष को ये कौन समझाए कि मेयर साहब को किसी को उपहार देने के लिए कम से कम कांग्रेस पार्टी के महानगर अध्यक्ष के NOC की आवश्यकता नहीं है और अगर मेयर साहब ने बहनों को उपहार में मच्छरदानी दी है तो भला विपक्ष को इस बात का कष्ट क्यों है….अरे भाई CP शर्मा जी मच्छरदानी में बहुत गुण होते हैं शायद आपको इसकी जानकारी नहीं है….चलिए आपके अल्प ज्ञान में थोड़ा वृद्धि करते हैं और आपको मच्छरदानी के लाभ से अवगत कराते हैं….आपने मच्छर और मच्छर के प्रकोप के बारे में तो सुना ही होगा मलेरिया,कालाजार और डेंगू जैसी घातक बीमारी फैलाने के लिए मच्छर ही जिम्मेदार माने जाते हैं….इनसे बचने के लिए तरह-तरह की चीजें बाजार में उपलब्ध हैं लेकिन सबसे कारगर और सुरक्षित उपाय मच्छरदानी का उपयोग ही होता है….हम आपको बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की एक रिपोर्ट (NFHS-5) के अनुसार भारत देश में पूर्वोत्तर (Northeast) के लोग मच्छरदानी लगाने में सबसे आगे हैं और उसके बाद पश्चिम बंगाल,ओडिशा और बिहार आदि राज्य आते हैं….

और तो और पीजीआई चंडीगढ़ विशेषज्ञों का कहना है कि मच्छरदानी का उपयोग करने से सर्पदंश से भी बचा जा सकता है….पीजीआई चंडीगढ़ के आपातकालीन विभाग के प्रमुख डॉ.आशीष भल्ला ने कहा है कि मच्छरदानी श्रमिकों और खेत में काम करने वाले मजदूरों को उपलब्ध कराया जाना चाहिए….डॉ.भल्ला के अनुसार हर साल मानसून के दौरान सर्पदंश से संबंधित कई मामले सामने आते हैं क्योंकि बारिश का पानी जब सांपों के बिल में भर जाता है तो सांप बिलों से बाहर आकर आबादी क्षेत्र में प्रवेश कर जाते हैं,जिसके परिणामस्वरूप अक्सर सांप गलती से इंसानों को काट लेते हैं पर मच्छरदानी का इस्तेमाल करने वाले लोग सर्पदंश की घटनाओं से भी बच जाते हैं…. तो श्रीमान CP शर्मा जी आपको समझ में आया कि मच्छरदानी कितने काम की चीज है अगर नहीं तो आपको मच्छरदानी का एक और फायदा बताते हैं….

दरअसल मच्छरदानी का प्रयोग आमतौर पर मच्छरों से बचने के लिये किया जाता है पर गरीब देशों में इसे मछली पकड़ने के जाल के रूप में भी प्रयुक्त किया जाता है….मच्छरदानी सस्ती होती है और आसानी से उपलब्ध हो जाती है,जबकि मछली पकड़ने का जाल बहुत महंगा आता है और निर्धन मछुआरे इसका खर्चा वहन नहीं कर पाते हैं…. हालांकि मच्छरदानी का जाल बहुत बारीक होता है,इसलिये मच्छरदानी में ज्यादातर छोटी मछलियां और मछली के बच्चे ही जाल में फंस पाते हैं ….लंदन की जूलॉजिकल सोसाइटी ने एक ऑनलाइन सर्वे में मलेरिया प्रभावित क्षेत्रों में रह रहे लोगों से इस बारे में जानकारी जुटाई हैं…. जिसके अनुसार ज्यादातर गरीब अफ्रीकन देशों में मच्छरदानी उपयोग मछली पकड़ने के जाल की तरह भी किया जा रहा है….इंपीरियल कॉलेज ऑफ़ लंदन ने इस विषय पर काफी रिसर्च किया है,जिससे ये पता चलता है कि मच्छरदानी बड़ी मछलियों के लिये ज्यादा कारगर साबित नहीं होती हैं….20 अगस्त को प्रतिवर्ष पूरी दुनिया में “विश्व मच्छर दिवस” ( World Mosquito Day ) मनाया जाता है…. पूरे विश्व में प्रतिवर्ष मच्छर के काटने से हजारों की संख्या में लोग मर जाते है….

तो कुल मिलाकर रुद्रपुर कांग्रेस के माननीय महानगर अध्यक्ष CP शर्मा जी अब तो आप बुझ ही गए होंगे कि मच्छरदानी के कितने फायदे हैं ….हां यह अलग बात जरूर है कि अब अमेजॉन,फ्लिपकार्ट और मंत्रा जैसी ऑनलाइन सामान बेचने वाली कंपनियों को अगले वर्ष से मेयर रामपाल जी से प्रेरणा लेते हुए रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर राखी के साथ-साथ भाइयों के लिए बहनों को देने के लिए अपनी-अपनी कंपनियों में मच्छरदानी का विकल्प भी रखना होगा….CP शर्मा जी आप मेयर रामपाल जी पर अनर्गल आरोप लगा रहे हैं अगर आपको भी रक्षाबंधन के अवसर पर किसी को मच्छरदानी भेंट करनी है तो आप रामपाल जी से शिष्टाचार मुलाकात कीजिए और उनसे संबंधित मच्छरदानी बनाने वाली कंपनी का नाम पूछ लीजिए,जहां से उन्होंने थोक में सैकड़ो की संख्या में मच्छरदानी पहले ही मंगवा कर रख ली थी,क्योंकि उनके ज्ञान चक्षुओं ने मच्छरदानी के सभी लाभ को पहले ही देख लिया था….अतः आप भी बहनों को उपहार स्वरूप मच्छरदानी भेंट कर सकते हैं और इसमें भला आपको आपत्ति किस बात की है….अगर मेयर साहब अपने निजी खर्चे से किसी को उपहार स्वरूप मच्छरदानी दे रहे हैं तो यह उनका एक निजी अधिकार है,इसका हनन आप कैसे कर सकते हैं भाई साहब ?

(रामपाल,मेयर रुद्रपुर & CP शर्मा,महानगर अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी,रुद्रपुर)

अरे भाई राखी के त्योहार पर बहनों को उपहार स्वरूप भाइयों द्वारा सूट,घड़ी,मोबाइल,चश्मा और रुपए सहित कहीं उपहार देने का चलन तो अब एक आम बात है….इस पूरे मामले से प्रेरणा लेते हुए कम से कम अब कुछ दशकों बाद जब मच्छरदानी का इतिहास लिखा जाएगा तो इतिहास के पन्नों में मच्छरदानी के सभी विशेष गुणों की पहचान रखने वाले और मच्छरदानी उपहार में देने के लिए भी मेयर रामपाल सिंह का नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा….इसलिए आपको अब मच्छरदानी से जुड़े इस पूरे मामले को लेकर रुद्रपुर नगर निगम के सभी क्षेत्रों का चौमुखी विकास करने और प्राण जाए पर वचन न जाए के सिद्धांत पर काम करने वाले वाले सत्यनिष्ठ,वचनबद्ध संकल्पवान,निष्ठावान और ईमानदार मेयर रामपाल सिंह से क्षमा मांगनी चाहिए….हो सकता है कि मेयर साहब आपके पश्चाताप से अभिभूत होकर आपको क्षमा करने के साथ-साथ आपको एक मच्छरदानी भी उपहार स्वरूप दे दे….चलिए भाई साहब मच्छरदानी की गाथा के लिए आज बस इतना ही।

Pooran Rawat (Master of Mass Communication) In Associate with Shri Badri Kedar Media House
Pooran Rawat (Master of Mass Communication) In Associate with Shri Badri Kedar Media House
Address : RH-61, Second Floor, Metropolis Mall, Nainital Road, Rudrapur (U.S.Nagar) Uttarakhand - 263153
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments