अगर आप भी अपने नाबालिग बच्चों की जिद में आकर अपना वाहन उन्हें चलाने के लिए सौंप रहे हैं तो कृपया सतर्क हो जाइए….बीते सोमवार की शाम को पंतनगर के ओमेक्स रोड पर पापा की एक परी द्वारा चलाई जा रही कार से टकराकर एक बाइक सवार 16 वर्षीय निखिल यादव नामक एक 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले किशोर की दर्दनाक मौत हो गई,जबकि आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली बाइक में बैठी एक अन्य किशोरी ओमेक्स कालोनी निवासी अमृतक्षी नंदा पुत्री मानस रंजन गंभीर रूप से घायल हो गई जिसका इलाज रुद्रपुर के गौतम हॉस्पिटल में चल रहा है और बताया जा रहा है कि घायल किशोरी की हालत भी काफी चिंताजनक बनी हुई है….
उधर दुर्घटना के दौरान मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार बीते सोमवार को शाम 7:30 बजे से 8:00 के बीच जब एक नाबालिक किशोरी तेज गति से अपनी फोर्ड फिगो ASPIRE कार को मेट्रोपोलिस मॉल से ओमेक्स की तरफ ला रही थी उसी दौरान एकाएक यू टर्न लेने के दौरान तेज गति से ओमेक्स की तरफ से आ रहे लग्जरी रॉयल एनफील्ड बुलेट पर सवार एक किशोर की कार से जोरदार टक्कर हो गई…कार से हुई एकाएक जोरदार टक्कर के कारण बाइक सवार नाबालिक युवक और पीछे बैठी किशोरी के सर पर काफी गंभीर चोटें आ गई और इलाज के दौरान नाबालिक युवक ने दम तोड़ दिया,जबकि गंभीर रूप से घायल नाबालिक किशोरी का इलाज अभी भी जारी है….बताया यह भी जा रहा है कि दुर्घटना के वक्त बुलेट सवार किशोर ने हेलमेट नहीं पहना था….
दुर्घटना के दौरान मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार मृतक नाबालिक युवक तेज गति से चलने वाली लग्जरी रॉयल एनफील्ड बुलेट से ओमेक्स मेट्रोपोलिस मॉल की तरफ जा रहा था और कार चलने वाली किशोरी भी तेज गति से कार चला रही थी…उधर सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटना में शामिल कार और बाइक को कब्जे में ले लिया है….बीते मंगलवार को घटित हुई इस दुर्घटना में 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले जिस किशोर की मौत हुई है उसके पिता रुद्रपुर में बिस्कुट बनाने वाली एक कंपनी में अधिकारी के तौर पर तैनात हैं और रुद्रपुर की नामी मेट्रोपोलिस कॉलोनी में रहते हैं,जबकि जिस किशोरी की कार से टकराकर नाबालिक युवक की मौत हुई है उस किशोरी के पिता रुद्रपुर के एक रसूखदार व्यवसायी है,जिनकी तीन बेटियां हैं और वर्तमान समय वो मॉडल कॉलोनी में रहते हैं….
किच्छा बाईपास रोड पर इनका स्टील का बड़ा गोदाम और कारोबार है, जबकि सिडकुल में ऑटो पार्ट्स बनाने की एक फैक्ट्री भी है…उधर दुर्घटना में मृत बाइक सवार युवक के साथ बैठी हुई आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली किशोरी को भी दुर्घटना में काफी गंभीर चोटे आई हैं, जिसका इलाज रुद्रपुर के गौतम हॉस्पिटल में चल रहा है,जहां घायल किशोरी की हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है…बहरहाल इस पूरे मामले में पुलिस का यह कहना है कि अभी तक इस दुर्घटना को लेकर किसी की तरफ से तहरीर पुलिस को नहीं मिली है इसलिए पुलिस ने इस पूरे मामले में मुकदमा दर्ज नहीं किया है….
उधर मृतक किशोर के शव का पोस्टमार्टम होने के बाद मृतक के शव को पुलिस ने उसके परिजनों को सौंप दिया है…इस पूरे मामले में मजे की बात यह है कि पॉश एरिया में प्राइम टाइम पर घटित हुई इस दुर्घटना के 24 घंटे बाद भी पुलिस को यह पता नहीं चल सका है कि दुर्घटना के दौरान आखिरकार कार चला कौन रहा था ? उधर विश्वसनीय सूत्रों की मां ने तो इस पूरे मामले में अब रसूखधर व्यवसायी साम दाम दंड भेद के आधार पर ड्राइवर अदला-बदली का खेल करने की तैयारी कर रहा है…
कुल मिलाकर प्रति मंगलवार को घटित हुई इस बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना से उन परिजनों को अवश्य सबक लेना चाहिए जो मोह माया के चक्कर में पड़कर अपने-अपने नाबालिक बच्चों को महंगे-महंगे लग्जरी वाहन सड़क पर दौड़ने के लिए दे रहे हैं और एक बार भी यह नहीं सोचते हैं कि इसका परिणाम क्या होगा….आखिरकार पॉश एरिया में घटित हुई इस बेहद दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में एक परिवार का चिराग तो हमेशा के लिए बुझ ही गया,इसलिए कम से कम एक जागरूक नागरिक होने के नाते प्रत्येक माता-पिता को इस बात का गंभीरता पूर्वक ध्यान रखना चाहिए और अपने नाबालिक बच्चों को सड़क पर दौड़ने के लिए दो पहिया और चार पहिया बिल्कुल ना दें क्योंकि ये एक्सीडेंट नाम की बीमारी बहुत खतरनाक होती है…एक पल में लग जाती है और बहुत कुछ तबाह कर देती है।
पंतनगर:पॉश एरिया में हुई कार और बुलेट की जोरदार टक्कर,दुर्घटना में किशोर की मौत एक अन्य गंभीर…कार बरामद पर कार चालक लापता
Recent Comments
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on