नरेंद्र मोदी रविवार को जीत की शानदार हैट्रिक लगाते हुए लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे और और शपथ ग्रहण से ठीक एक दिन पहले दिल्ली में मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले संभावित मंत्रियों के नामों को लेकर चर्चा शुरू हो गई है…भाजपा को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने की वजह से इस बार सहयोगी टीडीपी और जेडीयू कोटे से भी मोदी मंत्रिमंडल में कई मंत्री शामिल हो सकते हैं साथ ही पिछली एनडीए सरकार में मंत्री रहे कुछ बड़े नाम इस बार मोदी मंत्रिमंडल की सूची से बाहर निकल सकते हैं और तो और यूपी से भी मंत्रियों की संख्या इस बार कम होने जा रही है क्योंकि यूपी ने ही इस बार बीजेपी को सबसे बड़ा झटका दिया है…हालांकि इस बात पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं कि नरेंद्र मोदी की नई टीम में कौन-कौन शामिल होगा पर फिलहाल इस पूरे मामले को लेकर अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं आई है,उधर सूत्रों से मिली विश्वसनीय जानकारी के अनुसार उत्तराखंड से अगर मोदी मंत्रिमंडल में किसी को शामिल किया जा सकता है तो वो नाम भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी का हो सकता है..
(अनिल बलूनी,भाजपा सांसद,गढ़वाल)
हम आपको बता दें कि उत्तराखंड की गढ़वाल लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी ने जीत हासिल की है और अनिल बलूनी ने अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेसी उम्मीदवार गणेश गोदियाल को 1 लाख 35 हजार वोटों से करारी शिकस्त दी है…अनिल बलूनी राज्यसभा से सांसद हैं और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी हैं…बलूनी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह का करीबी माना जाता है…हम आपको बता दें कि इस बार के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने उत्तराखंड की गढ़वाल लोकसभा सीट से अनिल बलूनी को टिकट दिया था और पार्टी ने मौजूदा सांसद रहे तीरथ सिंह रावत का टिकट काट दिया था… अनिल बलूनी का जन्म 2 दिसंबर 1970 में हुआ था और छात्र राजनीति में सक्रिय रहते हुए बलूनी ने पत्रकारिता की पढ़ाई भी की है…अनिल बलूनी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह का करीबी बताया जाता है…भारतीय जनता पार्टी ने अनिल बलूनी को 2017 में राष्ट्रीय मीडिया विभाग के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया था…
(त्रिवेंद्र रावत,पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा सांसद हरिद्वार)
सूत्रों की माने तो राज्य में भाजपा की परफार्मेंस लगातार तीसरी बार भी बेहतर होने की वजह से प्रदेश से एक संसद का मंत्री बनना तय बताया जा रहा है और इस दौड़ में सबसे आगे गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी का नाम सामने आ रहा है उधर दूसरे नंबर पर त्रिवेंद्र रावत और अजय भट्ट का नाम आ रहा है…दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का लंबा राजनीति अनुभव है और त्रिवेंद्र रावत की प्रदेश में तेज तर्रार नेता की छवि रही है…इसके अलावा त्रिवेंद्र सिंह रावत को सत्ता और संगठन में कार्य करने का अच्छा अनुभव भी है…उधर राज्य में सबसे ज्यादा वोटो से लोकसभा चुनाव जीतने वाले नैनीताल सीट के सांसद अजय भट्ट का भी मंत्रिमंडल में नाम आ सकता है हालांकि अजय भट्ट मोदी मंत्रिमंडल के दूसरे कार्यकाल में रक्षा राज्य मंत्री के तौर पर कार्य कर चुके हैं इसलिए यह माना जा रहा है कि इस बार प्रदेश से किसी अन्य सांसद को मोदी मंत्रिमंडल में स्थान मिल सकता है…दरअसल इस लोकसभा चुनाव में भाजपा को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने की वजह से सहयोगी टीडीपी और जेडीयू कोटे से भी मोदी मंत्रिमंडल में कई मंत्री शामिल होंगे….
(अजय भट्ट,भाजपा सांसद नैनीताल)
MP में लोकसभा की कुल 29 सीटें हैं और बीजेपी ने इस बार के लोकसभा चुनाव में सभी 29 सीटें जीत ली हैं,जबकि कांग्रेस के कद्दावर नेता कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ छिंदवाड़ा का किला भी नहीं बचा पाए…पार्टी ने पांच सीटों वाले उत्तराखंड,चार सीटों वाले हिमाचल प्रदेश,दो सीटों वाले अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा की सभी सीटों पर भी जीत हासिल की है…केंद्र शासित प्रदेशों की बात करें तो दिल्ली की सभी सात और अंडमान निकोबार की एकमात्र सीट पर भी कमल खिला है….बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए को बहुमत पार कराने वाले राज्यों की लिस्ट में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से लेकर ओडिशा तक के नाम हैं,ओडिशा की 21 लोकसभा सीटों में से 2019 में बीजेपी ने आठ सीटें जीती थीं और इस बार पार्टी को 19 पर जीत मिली है और पिछले चुनाव में तेलंगाना की 17 में से चार सीटें जीतने वाली बीजेपी इस बार आठ पर पहुंच गई और तो और दक्षिण भारत के केरल में भी पहली बार कमल खिला है….हम आपको बता दें कि केरल में बीजेपी अब तक किसी भी चुनाव में कोई भी सीट नहीं जीत सकी थी…इसलिए ओडिशा और मध्य प्रदेश से भी मोदी मंत्रिमंडल में इस बार कई चेहरे शामिल होंगे…उधर राजनीतिक विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार अगर उत्तराखंड राज्य का नंबर मोदी मंत्रिमंडल की सूची में आता है तो उसमें प्रबल दावेदार के रूप में गढ़वाल सांसद और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल बलूनी प्रबल दावेदार के रूप में पहले नंबर पर होंगे परंतु अगर जातिगत समीकरण साधने के तहत दलित कार्ड चला तो राज्य के एकमात्र दलित सांसद अजय टम्टा की लॉटरी भी लग सकती है।
दिल्ली:अगर नंबर आया तो उत्तराखंड से इन्हें मिल सकती है मोदी मंत्रिमंडल में जगह-सूत्र
Recent Comments
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on