रुद्रपुर के भाजपा विधायक शिव अरोड़ा ने काशीपुर रोड स्थित ग्राम किरतपुर के पंचवटी विला कॉलोनी परिसर में स्थित पंचवटी मंदिर के सौंदर्यीकरण लिए विधायक निधि से ₹300000 देने की घोषणा की है…पंचवटी विला कॉलोनी परिसर में आयोजित हुए भंडारे और धार्मिक अनुष्ठान में प्रतिभा करने पहुंचे विधायक शिव अरोड़ा ने कॉलोनी परिसर में रहने वाले लोगों की मांग पर मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण के लिए विधायक निधि से ₹300000 की राशि प्रदान करने की घोषणा कर दी है…हम आपको बता दें की पंचवटी विला कॉलोनी परिसर में सैकड़ो वर्ष पुराने बरगद के दो पेड़ भी मौजूद हैं,जिन पर एक दर्जन से अधिक प्रजाति के पक्षी निवास करते हैं…
कॉलोनी परिसर में मौजूद सैकड़ो वर्ष पुराने बरगद के पेड़ में एक वृद्ध नाग-नागिन का बड़ा जोड़ा भी निवास करता है,जो अक्सर लोगों को बरगद के पेड़ पर दिखाई देते हैं…इसके अलावा सैकड़ो वर्ष पुराने बरगद के इन विशालकाय पेड़ों पर नीम और पीपल सहित पांच प्रकार के अन्य वृक्ष भी मौजूद है…कॉलोनी परिसर में आने वाले लोग खासतौर पर वर्षों पुराने इन बरगद के विशालकाय वृक्षों के नीचे निर्मित मंदिर में बड़े ही सुकून के साथ भगवान के दर्शन कर गर्मी के दिनों में बरगद की छांव में बैठकर अपनी थकान भी मिटाते हैं…मंदिर परिसर में पहुंचे विधायक और स्थानीय ग्राम प्रधान निर्मला देवी ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर कॉलोनी परिसर के लोगों से मुलाकात भी की…
उधर कॉलोनी परिसर में रहने वाले लोगों ने बीते दिनों हरियाणा के गुरुग्राम में भाजपा प्रत्याशी की 60000 से अधिक वोटो से जीत को लेकर विधायक शिव राणा को मिठाई खिलाकर उनका स्वागत भी किया…दरअसल भाजपा संगठन ने विधायक शिव अरोड़ा को हरियाणा के दो विधानसभा का प्रभारी नियुक्त कर गुरुग्राम भेजा था और जिन दो विधानसभा क्षेत्र का विधायक शिव अरोड़ा को प्रभारी बनाकर भेजा गया था उन दोनों विधानसभा सीटों से भाजपा प्रत्याशी बंपर वोटो के साथ चुनाव जीत गए हैं…कॉलोनी परिसर में आयोजित हुए भंडारे में एसपी सिटी मनोज कत्याल और पूर्व भाजपा विधायक राजकुमार ठुकराल सहित कई गणमान्य लोग पहुंचे थे,जिन्होंने भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर मंदिर में मत्था टेक भगवान के दर्शन कर पूजा अर्चना भी की…
हम आपको बता दें कि ग्राम किरतपुर के स्थानीय ग्रामीण भी यहां बड़ी संख्या में आते हैं और कॉलोनी परिसर में मौजूद सैकड़ो वर्ष पुराने बरगद के इन विशालकाय पेड़ों को बरगद बाबा मानकर उनकी पूजा अर्चना करते हैं,साथ ही साथ स्थानिक ग्रामीणों में इस पवित्र स्थान को लेकर बड़ी आस्था भी है…उधर कॉलोनी परिसर में रहने वाले लोगों ने एक बैठक आयोजित कर विधायक निधि से मिली ₹300000 की धनराशि से मंदिर परिसर में लाल पत्थर की टाइल्स लगाने का निर्णय लिया है।
*रुद्रपुर:विधायक शिव अरोड़ा ने पंचवटी मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए विधायक निधि से 3 लाख रुपए देने की घोषणा की*
Recent Comments
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on