महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं तराई के संस्थापक पंडित राम सुमेर शुक्ला की 109 वीं जयंती के अवसर पर आज ऊधमसिंहनगर के जिलाधिकारी उदय राज सिंह,एडीएम पंकज उपाध्याय,नगर आयुक्त नरेश दुर्गपाल,पूर्व मेयर रामपाल,पंडित राम सुमेर शुक्ल मेमोरियल फाउंडेशन ट्रस्ट के संरक्षक एवं पंडित जी के बड़े पुत्र दिनेश शुक्ला सहित दर्जनों की संख्या में गणमान्य लोगों ने पंडित राम सुमेर शुक्ला की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी…स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित रामसुमेर शुक्ल का जन्म ग्राम-भेड़ी,तहसील रुद्रपुर,जिला देवरिया (तत्कालीन जिला गोरखपुर) उत्तर प्रदेश में 28 नवंबर 1915 को हुआ था…उनकी प्रारंभिक शिक्षा रंगून के कैंब्रिज विद्यालय में हुई बाद में उन्होंने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से स्नातक और इलाहाबाद विश्वविद्यालय से कानून की पढ़ाई पूरी की थी…छात्र जीवन से ही नेतृत्व की क्षमता ने उन्हें एक अलग पहचान दिल दी थी,पंडित राम सुमेर शुक्ला ने 1936 में लाहौर अधिवेशन में मात्र 21 वर्ष की आयु में जिन्ना के द्वि-राष्ट्रवाद का खुले मंच से विरोध किया था और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी एक विशेष पहचान बनाई थी…
गांधी जी के विचारों से प्रभावित होकर उन्होंने वकालत न करने का निश्चय किया और स्वतंत्रता संग्राम में सक्रिय भूमिका निभाई …अंग्रेजों के खिलाफ आंदोलन में उन्होंने तीन बार जेल की घोर यातनाएं भी सही…1943 में दिल्ली में हुए छात्र एवं युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया,पंडित नेहरू द्वारा उद्घाटित इस अधिवेशन में पंडित जी ने छात्रों को स्वतंत्रता आंदोलन के लिए संगठित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी …आजादी के बाद उन्हें तराई कॉलोनाइजेशन का दायित्व सौंपा गया,जहां उन्होंने विस्थापित शरणार्थियों और स्वतंत्रता सेनानियों के पुनर्वास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया…पं. गोविद बल्लभ पंत द्वारा तराई को आबाद करने के लिए शुक्ल के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम गठित की गई थी,जिसके बाद पंडित जी ने तराई में रुद्रपुर को एक विकसित शहर बनाने की नींव रखी थी…
उनकी अमूल्य सेवाओं और संघर्ष को याद करते हुए राज्य गठन के बाद उत्तराखंड सरकार ने उनके सम्मान में रुद्रपुर में उनकी आदमकद प्रतिमा स्थापित की है और रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज का नाम पंडित राम सुमेर शुक्ला के नाम पर रखा गया…4 दिसंबर 1978 में 63 वर्ष की आयु में रुद्रपुर में उनका निधन हो गया था लेकिन उनकी देशभक्ति और सेवा का उदाहरण आज भी नई पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक है…उधर आज नैनीताल रोड पर स्थित पंडित राम सुमेर शुक्ल राजकीय मेडिकल कालेज में पंडित जी की जयंती के अवसर पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ.केदार शाही, पूर्व विधायक एवं पंडित जी के छोटे पुत्र राजेश शुक्ला ने कॉलेज स्टाफ और कार्यकर्ताओं के साथ पंडित जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके योगदान को नमन किया…इसके अलावा पंडित राम सुमेर शुक्ल राजकीय बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामनगर में भी आज धूमधाम से पंडित राम सुमेर शुक्ल की जयंती मनाई गई,जहां विद्यालय के छात्राओं ने विभिन्न संस्कृति कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए…कार्यक्रम में उपस्थित सभी देशभक्तों ने पंडित राम सुमेर शुक्ल जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके प्रति श्रद्धा व्यक्त की…
कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेत्री श्रीमती लता सिंह,भाजपा नेता भारत भूषण चुघ,डॉ.केदार शाही,मनमोहन सक्सेना,सैयद इफ्तार मियां,धर्मराज जायसवाल,आशीष तिवारी,राजेश तिवारी,अजय तिवारी,रामू चतुर्वेदी,संजीव पांडे,बंटी खुराना,सुरेंद्र चौधरी,विपिन मिश्रा,मूलचंद राठौर,गोल्डी गोरया,मुकेश कोली,अजित पाठक, अनिल चौहान…राकेश सिंह,प्रेम श्रीवास्तव,नवनीत मिश्रा, शिव कुमार यादव,अखिलेश यादव,सुशीयादव,नंदकिशोर,जय नारायण, ग्राम प्रधान दीपक मिश्रा,रविकांत वर्मा,नितिन वाल्मीकि, सचिन वाल्मीकि,जसवीर सिंह,आलोक राय,शंकर विश्वास,जितेंद्र गौतम, अमर खान,अमर सिंह,अमरीक सिंह मंड,हरीश जोशी,सुनील रोहिल्ला,सुभाष गुप्ता,रामू जोशी,धनुज यादव,महेंद्र वाल्मीकि, अंकुर उपाध्याय,चंदन जायसवाल,राजेश कोली,अरुण द्विवेदी,दीपक मिश्रा,अशोक चौधरी,मनोज ठाकुर,शिवम शर्मा,शिवम ओझा, अविनाश चौधरी,नितिन कुटेला,अमरकांत,सचिन वाल्मीकि,विपिन मिश्रा,कुलदीप बग्गा,सुरेंद्र चौधरी,अमरनाथ कश्यप,आशीष तिवारी, नारायण पाठक,बलराज सिंह और अविनाश चौधरी समेत सैकड़ो की संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।
*रुद्रपुर:तराई के संस्थापक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं. राम सुमेर शुक्ल की जयंती पर DM,ADM और नगर आयुक्त सहित गणमान्य लोगों ने अर्पित की श्रद्धांजलि*
Recent Comments
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on