ऊधमसिंहनगर के तेज तर्रार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में आज पुलिस ने जिले के विभिन्न थाना और कोतवाली क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर अभियान चलाकर सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले 200 लोगों को पकड़ने के बाद आरोपियों का 81 पुलिस एक्ट में चालान भी किया…
इसके अलावा जिले के विभिन्न थाना और कोतवाली क्षेत्रों में SSP के आदेश पर पुलिस ने वारंटियों की धरपकड़ के लिए भी व्यापक स्तर पर अभियान चला कर कुल 32 वारंटियों को गिरफ्तार करने में भी सफलता प्राप्त कर ली…
हम आपको बता दें कि जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की कुर्सी संभालने के बाद से ही SSP मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर जिले में अवैध कार्य करने वालों और आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले आदतन अपराधियों के खिलाफ पुलिस की बंदूक के साथ-साथ पुलिस का डंडा भी खूब चल रहा है….
हालांकि सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ जिला आबकारी विभाग को कार्रवाई करनी चाहिए थी पर इस विभाग और विभाग के अधिकारियों के कारनामों को तो बीते दिनों आपलोग देख ही चुके हैं…बहरहाल इसी क्रम में पुलिस अब आगे सटोरियों और जुआरियों की धरपकड़ के लिए भी जिले में व्यापक स्तर पर अभियान चलाने की तैयारी कर रही है।