जी हां,जनपद ऊधमसिंहनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा द्वारा सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को काशीपुर में पुलिस से जुड़ी जन सुनवाई की व्यवस्था प्रारंभ करने के बाद से ही काशीपुर क्षेत्र के अपराधियों पर आफत आ गई है…दरअसल काशीपुर में SSP की जनसुनवाई के दौरान नशा तस्कर,भू-माफिया और जमीनी से जुड़े विवादों से जुड़े मामलों को लेकर त्वरित पुलिसिया कार्रवाई से अब फरियादियों के साथ-साथ स्थानीय लोग भी काफी खुश हैं…हम आपको बता दें कि अक्सर न्याय की तलाश में वो गरीब लोग जिनकी कोई सिफारिशी नहीं होता और जिनका पुलिस के समक्ष सीधे आने का साहस नहीं बन पाता वो अब अपनी समस्याओं को लेकर सीधे जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के सम्मुख पुलिस से जुड़ी अपनी समस्याएं लेकर लगातार पहुंच रहे हैं…

SSP से मिलने के बाद फरियादी इस बात से आश्वस्त हो जाते हैं कि जिले के कप्तान उनकी समस्याओं को सुनने और जानने के लिए खुद काशीपुर पहुंच रहे हैं तो निश्चित तौर पर उनकी समस्याओं का समाधान पुलिस जरूर करेगी और उन्हें बार-बार अनेकों पटल पर भटकना भी नहीं पड़ेगा…ना कोई सिफारिश,ना कोई संशय और ना कोई संकोच,सीधे जिले के कमांडर के समक्ष फरियादी अपनी समस्या रख रहे हैं लिहाजा वास्तविक पीड़ित व्यक्ति को अल्पावधि में न्याय मिलने पूरी उम्मीद भी रहती है…काशीपुर में SSP से मिलने आने वाले फरियादियों में तो अब यह चर्चा आम हो गई है कि “हम साहब से मिलने नहीं जाते बल्कि साहब हमसे मिलने खुद आते हैं”

काशीपुर में अब फरियादियों को प्रत्येक मंगलवार का इंतजार रहता है और पुलिस से जुड़ी समस्याओं के लिए अब फरियादियों को अलग-अलग प्लेटफार्म पर भटकने की आवश्यकता नहीं रहती है और तो और अब थानेदार भी फरियादियों को “परसों आना” के कथन से बच रहे है क्योंकि उनको भी इस बात का अमल है कि साहब जब काशीपुर में जन समस्याएं सुनने आयेंगे तो कहीं उनकी क्लास ना लग जाए…बहरहाल कुल मिलाकर कहा जाए तो जिस तरह से जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा द्वारा पुलिस से जुड़ी हुई समस्याओं के निस्तारण के लिए प्रत्येक मंगलवार को काशीपुर में दरबार लगाया जा रहा है उससे आपकी सरकार और पुलिस आपके द्वार कथन सार्थक सिद्ध हो रहा है।
**काशीपुर:पुलिस जनता के द्वार अभियान के तहत SSP की जनसुनवाई में लगातार बढ़ रही फरियादियों की संख्या**
Recent Comments
on करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ











