रुद्रपुर के नैनीताल रोड पर स्थित एक्सिस बैंक में आज तड़के 3:00 बजे बैंक की खिड़की तोड़कर एटीएम मशीन को काट रहे बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गोली मारकर ऐसा सबक सिखाया कि अब बदमाश जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के समक्ष हाथ जोड़कर अपनी जान की सलामती की भीख मांग रहा है…
दरअसल बीते देर रात मोदी मैदान के पास एक शातिर बदमाश एक्सिस बैंक की खिड़की तोड़कर बैंक के अंदर घुस गया और वहां मौजूद एटीएम को काट रहा था…बदमाश लगभग एटीएम को काट ही चुका था पर इसी दौरान एकाएक मौके पर गस्त कर रही पुलिस टीम पहुंच गई फिर क्या था बदमाश पहले तो खिड़की से बाहर निकाल कर झाड़ियां में छिप गया और बाद में सीधे पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया…
जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने बदमाश को एनकाउंटर में गोली मार दी और गोली बदमाश के पैर में जा लगी,फिलहाल प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता चला है की गोली लगने से घायल हुए बदमाश का नाम भूप सिंह है जो रामपुर जिले के बिलासपुर कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला है और इस शातिर बदमाश पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं…
जांच में पुलिस को यह भी पता चला है कि बदमाश अकेला नहीं था उसके साथ नाजिम नाम का एक दूसरा बदमाश भी मौके पर मौजूद था जो साथी को घायल अवस्था में छोड़कर मौके से फरार हो गया…हम आपको बता दें कि जिले में जब से बतौर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा की तैनाती हुई है तब से लेकर अब तक पुलिस जिले में ठोको पुलिस की दर्ज पर अभियान चलाकर कल 11 अपराधियों को उन्हीं की भाषा में जवाब देकर यानी गोली का जवाब गोली से देकर उनको सबक सीखा चुकी है।
*रुद्रपुर:ऊधमसिंहनगर पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जारी,देर रात ATM काट रहे बदमाश पर पुलिस पड़ी भारी…मुठभेड़ में बदमाश को लगी गोली*
Recent Comments
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ on
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ on