रुद्रपुर के नैनीताल रोड पर स्थित शहर के सबसे बड़े मेट्रोपोलिस मॉल में नियम कानून को ताक पर रखकर चल रहे लगभग एक दर्जन स्पा सेंटरों को पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने बंद करवा दिया है…दरअसल रुद्रपुर के मेट्रोपोलिस मॉल से स्पा सेंटरों की आड़ में संचालित हो रहे अनैतिक कारोबार के कारण अब मेट्रोपोलिस मॉल धीरे-धीरे काजल और कलंक की कोठरी में तब्दील हो रहा है…मालिश मॉल के नाम से ख्याति प्राप्त इस मॉल के स्पा सेंटरों में बीते कई वर्षों से जो कारोबार हो रहा है वो जग जाहिर है और यही कारण है कि अब यहां पारिवारिक लोग आने से कतराने लगे हैं…
मेट्रोपोलिस मॉल में वर्तमान समय में लगभग एक दर्जन स्पा सेंटर संचालित हो रहे हैं जहां मसाज के नाम पर क्या काम होता है वो सब को पता है…मॉल में संचालित होने वाले स्पा सेंटरों में से सबसे ज्यादा 4 सेंटर कई तोले के सोने की ज्वेलरी पहनने वाले शहर के एक नामी दलाल के पास है और दो स्पा सेंटर एक लोकल व्यक्ति के है बाकी सेंटर का संचालन एनसीआर के दो बड़े दलाल कर रहे हैं और तो और एक दलाल ने अपने इस कारोबार को सुचारू रूप से चलने के लिए स्पा सेंटर में काम करने वाली महिला से ही शादी कर ली है, लिहाजा अब दोनों मिलकर साथ-साथ कारोबार को परवान चढ़ा रहे हैं…
विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मॉल के स्पा सेंटरों से संचालित होने वाली एस्कॉर्ट सर्विसेज के लिए बरेली का एक बुकी काले रंग की वरना कार से युवतियों को मसाज सेंटर पहुंच जाता है और फिर देर रात मॉल की पार्किंग से काले शीशे वाली कई लग्जरी गाड़ियों से शुरू होता है ग्राहकों को एस्कॉर्ट सर्विसेज देने का काला कारोबार… उधर स्पा सेंटर की आड़ में मॉल से चल रहे अनैतिक धंधे पर तो पुलिस का डंडा चल गया है पर नैनीताल रोड पर स्थित एक शराब की दुकान के ऊपर और एक हॉस्पिटल के बगल में स्थित बहुमंजिला इमारत के साथ साथ रुद्रपुर के आवास विकास कॉलोनी क्षेत्र में भी अवैध रूप से कई स्पा सेंटर संचालित हो रहे हैं…
वहीं दूसरी तरफ रुद्रपुर के दिल्ली रोड पर स्थित शहर के दो बड़े नामी होटल और किच्छा बायपास रोड पर स्थित शहर के दो नामी होटलों में भी स्पा सेंटर संचालित हो रहे हैं और तो और किच्छा रोड पर संचालित दो बड़े होटल में भी नियम कानून को ताक पर रखकर बीते कई वर्षों से स्पा सेंटर संचालित हो रहे है…
बहरहाल कुल मिलाकर कहा जाए तो मेट्रोपोलिस मॉल और रुद्रपुर के कई होटलों के साथ-साथ शहर के कई क्षेत्रों में संचालित होने वाले ऐसे दर्जनों स्पा सेंटरों में मसाज के नाम पर चल रहे अनैतिक कार्यों से शहर का माहौल भी खराब हो रहा है… लिहाजा इन स्थानों पर भी कानून का शिकंजा कसना बेहद जरूरी है और इस काम को जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश में पुलिस,SOG और AHTU लगातार अंजाम दे भी रही है।
**रुद्रपुर:अवैध स्पा सेंटरों पर फिर चला पुलिस का डंडा,मेट्रोपोलिस मॉल में चल रहे सभी स्पा सेंटर कराए गए बंद**
Recent Comments
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on