बदनाम ना होंगे तो नाम ना होगा के सिद्धांत का अनुसरण कर रहे रुद्रपुर के नैनीताल रोड पर स्थित एकमात्र मेट्रोपॉलिश मॉल में आज एसओजी इंचार्ज संजय पांडे और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की इंचार्ज बसंती आर्या के नेतृत्व में पुलिस की संयुक्त रूप से ताबड़तोड़ छापेमारी कर मॉल के द्वितीय फ्लोर पर अवैध रूप से संचालित 6 स्पा सेंटरों को बंद करवा दिया…दरअसल किसी भी मेट्रो सिटी या बड़े शहर में मौजूद बड़े-बड़े मॉल की वजह से शहर की सुंदरता और रौनक बढ़ती हैं पर इसके विपरीत रुद्रपुर का मेट्रोपोलिस मॉल अब धीरे-धीरे काजल और कलंक की कोठरी में तब्दील हो रहा है…
मालिश मॉल के नाम से ख्याति प्राप्त इस मॉल के स्पा सेंटरों में बीते कई वर्षों से जो कारोबार हो रहा है वो किसी से छुपा नहीं है,डीएम और एसएसपी कार्यालय के ठीक सामने स्थित इस मॉल में अब अच्छे परिवार के लोग आने से भी कतराने लगे हैं… मेट्रोपोलिस मॉल में वर्तमान समय में एक दर्जन से अधिक स्पा सेंटर संचालित हो रहे हैं जहां मसाज के नाम पर क्या काम होता है वो पूरे शहर को पता है पर बावजूद इसके शहर के बीचो-बीच लगातार फैल रही इस गंदगी को रोकने की जहमत कोई भी सामाजिक संगठन नहीं उठा रहा है…
हालत यह है कि अपने खून पसीने की कमाई से इस मॉल में लाखों और करोड़ों रुपए की दुकान खरीदने वाले लोगों का जहां एक तरफ मेंटेनेंस के नाम पर मॉल प्रबंधन साल दर साल शोषण कर रहा है,वहीं दूसरी तरफ सुविधाओं के नाम पर लोगों को यहां कोई सहूलियत नहीं मिलती है…माल के कई एस्केलेटर बीते कई वर्षों से खराब है जिस कारण यहां आने वाले दिव्यांग और बुजुर्ग लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है…उधर मॉल में संचालित नामी वेब सिनेमा और कई प्रतिष्ठित शोरूम को भी इससे काफी नुकसान झेलना पड़ता है पर बावजूद इसके मॉल प्रबंधन को हजारों बार शिकायत करने के बाद पर इस पर कोई एक्शन नहीं हो रहा है…
मॉल के द्वितीय तल पर फैली स्पा सेंटरों की गंदगी से जहां एक तरफ मॉल में आने वाले लोगों की संख्या में लगातार कमी आ रही है,वहीं दूसरी तरफ मॉल में दुकान खरीदने वाले व्यापारियों को लगातार नुकसान भी उठाना पड़ रहा है…सूत्रों की माने तो इस मॉल में संचालित होने वाले स्पा सेंटर से होने वाले अलग ही प्रकार के कारोबार का संचालन में दिल्ली के दो दलालों का नेटवर्क रुद्रपुर के एक बड़े दलाल के साथ मिलकर काम कर रहा है और एस्कॉर्ट सर्विस के नाम से रात के अंधेरे में इस माल से निकलने वाली लग्जरी गाड़ियों की विशेष सुविधाओं का लाभ उठाने वाले लोगों का नेटवर्क भी अब यहां दिन-रात बढ़ता ही जा रहा है…
हम आपको बता दें कि रुद्रपुर शहर और शहर के आसपास रहने वाले अपराधियों के कई गिरोह भी अब लगातार इस मॉल के स्पा सेंटरों में अपनी आमद दर्ज करवा रहे हैं और यही कारण है कि मेट्रोपोलिस मॉल के अगल-बगल अब शहर के अपराधियों का जमावड़ा लग रहा है…हाल फिलहाल मॉल के आसपास हुई कई आपराधिक वारदातों से भी इस बात की पुष्टि हो गई है,मॉल के आसपास काली फिल्म चढ़ी गाड़ियों में अपराधियों का जमावड़ा भी यहां लगा रहता है…लिहाजा अगर आने वाले समय में यहां कोई बड़ी वारदात हो जाए तो किसी को हैरानी नहीं होनी चाहिए।
*रुद्रपुर:मेट्रोपोलिस मॉल के स्पा सेंटरों पर SOG और AHTU ने की ताबड़तोड़ छापेमारी,6 स्पा सेंटर कराए बंद*
Recent Comments
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ on
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ on