रुद्रपुर के नैनीताल रोड पर स्थित नामी मेट्रो पुलिस मॉल में अवैध रूप से संचालित हो रहे चार स्पा सेंटर को आज एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की इंचार्ज पुलिस क्षेत्राधिकार जीतो कंबोज और एसओजी इंचार्ज संजय पाठक की संयुक्त टीम ने सील कर दिया है…जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर पुलिस ने इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया…उधर SSP ने यह साफ कहा है कि देवभूमि उत्तराखंड में अमर्यादित कार्यों के लिए किसी को भी कोई छूट नहीं मिलेगी…

हम आपको बता दें कि रुद्रपुर का मेट्रो पुलिस मॉल किसी जमाने में जिले के सबसे बड़े मॉल के रूप में जाना जाता था पर अब रुद्रपुर के नैनीताल रोड पर स्थित इस मॉल में अच्छे परिवार के लोग जाने से कतराते हैं क्योंकि शहर के इस सबसे बड़े मॉल में वर्तमान समय में कुल 11 स्पा एवं मसाज सेंटर संचालित हो रहे हैं…जहां मसाज के नाम पर क्या होता है यह किसी से छिपा नहीं है और तो और अब मॉल में शोरूम और दुकान चलाने वाले कारोबारी एवं व्यापारियों को भी इसका खामियाजा भूखन पड़ रहा है…जहां एक तरफ अब अच्छे परिवार के लोग मॉल में आने से कतराते हैं,वहीं दूसरी तरफ स्पा एवं मसाज सेंटर में काम करने वाली महिला कर्मचारी आए दिन यहां लोगों से बदतमीजी करते हुए भी दिखाई देती हैं…

एक तरफ जहां मॉल में सुविधाओं के नाम पर लोगों को मिलने वाली सुविधाओं में भी लगातार कटौती की जा रही है,वहीं दूसरी तरफ बीते कई वर्षों से मॉल के खराब Escalator के करण लोगों को एक ताल से दूसरे तल पर जाने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है…मॉल प्रबंधन जहां मेंटेनेंस के नाम पर साल दर साल मेंटेनेंस बढ़कर लगातार दुकानदारों का खून चूस रहा है,वही दूसरी तरफ सुविधाओं के नाम पर लोगों को शिवाय परेशानी के यहां कुछ और नहीं मिल रहा है…कुल मिलाकर कहा जाए तो किसी भी तरह पैसे कमाने की लत के कारण अब जिले ये सबसे बड़े मॉल शहर में “मालिश मॉल” के नाम से खूब प्रसिद्धि बटोर रहा है।
**पंतनगर:मेट्रोपोलिस मॉल में अवैध रूप से चल रहे 4 स्पा सेंटर को पुलिस ने किया सील, SOG और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने संयुक्त रूप से कार्रवाई को दिया अंजाम**
Recent Comments
on करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ











