रुद्रपुर के कलेक्ट्रेट परिसर में तैनात जिला सूचना अधिकारी नदीम अहमद के सरकारी बोलेरो वाहन को लेकर बीते 10 जून दिन से चालक के पद पर तैनात पीआरडी जवान रोहिताश लापता हो गया था …. जिला सूचना कार्यालय में चालक के पद पर तैनात पीआरडी जवान रोहिताश कुमार पुत्र कुंवर पाल निवासी-अहमद कॉलोनी गदरपुर जब कई दिनों तक लगातार गायब रहे वाहन सहित कार्यालय में नहीं पहुंचे तो आखिरकार आज हिम्मत जुटाकर जिला सूचना अधिकारी ने इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी,जिसके बाद पुलिस ने कुछ ही घंटों में गदरपुर क्षेत्र के एक गांव से सूचना अधिकारी का सरकारी वाहन खोज निकाला,जिसके बाद स्थानीय ग्राम प्रधान की मौजूदगी में पुलिस ने सरकारी वाहन को जिला सूचना अधिकारी के हवाले कर दिया पर अभी तक आरोपी वाहन चालक यानी पीआरडी जवान लापता चल रहा है… उधर सूत्रों से पता चला है कि पीआरडी कर्मी रोहिताश कुमार की गतिविधियां संदिग्ध है….
दरअसल नियमानुसार चालक के पद पर जिला सूचना विभाग के कार्यालय में तैनात पीआरडी जवान रोहिताश कुमार प्रत्येक दिन ड्यूटी खत्म करने के बाद कलेक्ट्रेट परिसर में जिला सूचना अधिकारी के सरकारी बोलेरो वाहन को खड़ा कर अपने घर के लिए निकल जाता था पर बीते शुक्रवार को आरोपी पीआरडी जवान ने कलेक्ट्रेट परिसर में बोलेरो वाहन को खड़ा ही नहीं किया और सरकारी वाहन को लेकर लापता हो गया उधर जब शनिवार को आरोपी पीआरडी जवान कार्यालय नहीं पहुंचा तो जिला सूचना अधिकारी ने जिला युवा कल्याण अधिकारी को इस पूरे मामले की सूचना दी,जिसके बाद जिला युवा कल्याण विभाग के अधिकारी ने जिला सूचना अधिकारी को ही इस पूरे मामले पर आवश्यक कार्यवाही करने का आग्रह किया….
उधर जब सोमवार और मंगलवार को भी आरोपी पीआरडी जवान वाहन सहित कार्यालय नहीं पहुंचा तो आखिरकार हिम्मत जुटाकर आज जिला सूचना अधिकारी नदीम अहमद ने इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी और पुलिस ने कुछ घंटों बाद ही गदरपुर के एक गांव से वाहन को बरामद कर लिया पर अभी तक आरोपी पीआरडी जवान ने ना तो जिला सूचना अधिकारी के कार्यालय और ना ही जिला युवा कल्याण अधिकारी के कार्यालय में अपनी आमद दर्ज कराई है….बहरहाल इस पूरे मामले में फिलहाल आरोपी पीआरडी जवान के खिलाफ जिला सूचना अधिकारी ने कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की है,हां इतना जरूर है कि घटना के बाद सूचना विभाग से आरोपी पीआरडी जवान की हमेशा के लिए छुट्टी जरूर कर दी गई है….जिला सूचना अधिकारी ने जिला युवा कल्याण अधिकारी को आरोपी पीआरडी जवान को भविष्य में अन्य किसी विभाग में ना लगाए जाने की संस्तुति भी लिखित रूप में कर दी है।
**रुद्रपुर:4 दिनों से जिला सूचना अधिकारी के सरकारी वाहन को लेकर लापता था PRD जवान,सूचना मिलने के कुछ घंटे बाद ही पुलिस ने लापता वाहन को खोज निकाला **
Recent Comments
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on