मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी राजस्थान के गृह राज्य एवं उच्च शिक्षा मंत्री और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के काफी नजदीकी राजेंद्र यादव के जनपद ऊधमसिंहनगर स्थित किच्छा के पैतृक आवास पर आज आयकर विभाग की कई टीमों ने सुबह 8:00 बजे के लगभग छापा मारा….
राजेंद्र यादव के आवास के साथ ही आयकर विभाग की टीम ने उनके किच्छा स्थित यादव फूड फैक्ट्री पर भी छापा मारा….हम आपको बता दें कि राजेंद्र यादव राजस्थान के कोटपूतली से विधायक हैं और राजेंद्र यादव का राजस्थान में भी बड़ा कारोबार है….
आयकर विभाग की छापेमारी के दौरान राजेंद्र यादव के किच्छा स्थित पैतृक आवास पर उनके भाई विजय यादव उनके दो पुत्र और दोनों बहुएं में भी घर ही पर थी….
दरअसल आयकर विभाग ने आज तड़के जब राजेंद्र यादव के किच्छा स्थित पैतृक आवास पर छापेमारी की कार्रवाई की उस दौरान स्थानीय पुलिस को भी इस बात की भनक तक नहीं लगी पर बाद में जैसे ही आईटी रेड की जानकारी शहर में आग की तरफ फैली तो व्यापार मंडल से जुड़े कुछ लोग भी मौके पर पहुंच गए….
पर मौके पर सुरक्षा व्यवस्था इतनी चाक-चौबंद थी कि किसी को भी ना तो राजेंद्र यादव के पैतृक आवास के अंदर जाने की इजाजत मिली और ना ही उनके किच्छा स्थित यादव फूड्स फैक्ट्री में घुसने की अनुमति मिली….
उधर राजस्थान से मिली जानकारी के अनुसार आज राजस्थान सरकार के मंत्री राजेंद्र यादव के कुल 53 ठिकानों पर आईटी की छापेमारी हुई है,जिसमें जयपुर और उत्तराखंड के ठिकाने शामिल है…..
आयकर विभाग की टीम आज तड़के 8 बजे पांच वाहनों में सवार होकर राजेंद्र यादव के किच्छा स्थित आवास और फैक्टरी में पहुंच गई थी और तब से अभी तक आयकर विभाग के टीम छापेमारी की कार्रवाई जारी है….फिलहाल राजेंद्र यादव के किच्छा स्थित फैक्ट्री और आवास पर आयकर विभाग के छापेमारी कब तक जारी रहेगी इस बात की जानकारी अभी नहीं मिल पाई है….
कुल मिलाकर आज जिस तरीके से राजस्थान के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र यादव के किच्छा स्थित आवास और फैक्ट्री में आयकर विभाग की टीम ने लाव लश्कर के साथ छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया उससे उत्तराखंड के दिग्गज कांग्रेसी नेताओं में भी हड़कंप मच गया है।