ऑस्ट्रेलिया से आए अपने बेटे के साथ बीते 9 दिन पूर्व रुद्रपुर से अयोध्या के लिए साइकिल पर निकले प्रगतिशील किसान एवं समाजसेवी राम भक्त जसविंदर सिंह खरबंदा आखिरकार आज अयोध्या में प्रवेश कर गए हैं….आगामी 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है…करीब 550 साल के इतंजार के बाद यह क्षण आया है,जब राम भक्तों के चेहरों पर सुकून और प्रसन्नता के भाव दिखाई दे रहे हैं….
हम आपको बता दें कि ईश्वर में भक्ति रखने वाले जिले के प्रगतिशील किसान जसविंदर सिंह खरबंदा बेहद सरल स्वभाव के व्यक्ति हैं लगभग 10 दिन पूर्व पहले खरबंदा ने अपने फेसबुक पर एक पोस्ट डाली थी कि उनका मन कर रहा है कि वह साइकिल से अयोध्या के लिए निकल पड़े और अगले ही दिन अपने बेटे के साथ जसविंदर सिंह साइकिल से अयोध्या के लिए निकल पड़े हम आपको बता दें कि जसविंदर सिंह खरबंदा के बेटे ऑस्ट्रेलिया में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं और फिलहाल छुट्टियों पर रुद्रपुर आए हुए हैं….
साइकिल पर सवार होकर इन रामभक्त पिता और पुत्र की जोड़ी जहां से भी निकली लोगों ने इनका जोरदार स्वागत किया और आखिरकार आज अपनी यात्रा के नौवें दिन पिता पुत्र दोनों अयोध्या पहुंच गए हैं….राम भक्त जसविंदर सिंह खरबंदा से आज हमारी फोन पर वार्ता हुई तो उन्होंने बताया कि वो लगभग रात 9:00 बजे अपने बेटे और राम भक्त सुशील गाबा के साथ मंदिर परिसर में प्रवेश कर गए हैं और अब उनकी साइकिल यात्रा के साथ-साथ सुशील गाबा की पैदल यात्रा भी प्रभु राम के आशीर्वाद के साथ ही समाप्त हो गई है….
आज अयोध्या जिले में प्रवेश करते ही नेशनल कंस्ट्रक्शन के अध्यक्ष एवं समाजसेवी JB सिंह के गांव के पास से निकलने के दौरान राम भक्त जसविंदर सिंह खरबंदा और उनके पुत्र का JB सिंह के परिजनों ने जोरदार स्वागत भी किया….हम आपको बता दें कि इन दोनों अयोध्या पूरी तरह से धार्मिक उत्साह में डूबी हुई है और हर ओर ‘सीता राम’ और ‘जय हनुमान’ के जयकारे सुनाई दे रहे हैं….जिधर भी नजर जाती है वहां लोग ‘जय श्री राम’ लिखे वस्त्र धारण किए दिखाई दे रहे हैं….
रामलला के प्रति राम भक्तों में ऐसी दीवानगी दिखाई दे रही है कि सैकड़ो किलोमीटर दूर से पैदल और साइकिल से अयोध्या के लिए राम भक्त इस कड़ाके की ठंड में भी निकल पड़े हैं….राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में अब कुछ ही समय बचा है….प्राण प्रतिष्ठा के समय निकट आने की वजह से राम भक्त रामलला के दर्शन के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेश से भी अयोध्या पहुंच रहे हैं….
रामलला के स्वागत के लिए पूरे अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया गया है और प्राण प्रतिष्ठा होने से पूर्व ही हजारों की संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंच गए हैं….फिलहाल पूरा अयोध्या राममय हो गया है और प्रभु श्री राम की जय घोष अयोध्या के साथ-साथ देश और पूरे विश्व में हो रही है।