पूरे देश के साथ ही उत्तराखंड में भी आज 75 वां गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया….आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने CM आवास और भाजपा कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया….इस दौरान पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट,सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह,राज्यसभा सांसद नरेश बंसल,विधायक शखजान दास और पार्टी पदाधिकारी भी मौके पर उपस्थित थे….इस अवसर पर उन्होंने सभी को संविधान के उद्देशिका की शपथ भी दिलाई….CM पुष्कर सिंह धामी ने सभी प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के एक भारत,श्रेष्ठ भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए हम सबको मिलकर योगदान देना होगा….
CM धामी ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साढ़े नौ साल के कार्यकाल में हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया गया है….महिला सशक्तिकरण की दिशा में भी अनेक कार्य हुए है और नारी शक्ति वंदन अधिनियम पारित हुआ है….मातृशक्ति को सशक्त बनाने के लिए लखपति दीदी योजना के तहत भी राज्य में तेजी से कार्य हुए हैं….मुख्यमंत्री ने कहा कि 2025 तक उत्तराखंड को देश को अग्रणी राज्य बनाने के लिए राज्य सरकार हर क्षेत्र में तेजी से कार्य कर रही है और जन भागीदारी एवं जन सहयोग से ही उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाया जाएगा ….इस अवसर पर सचिव शैलेश बगोली,विशेष सचिव डॉ.पराग मधुकर धकाते और अपर सचिव जे.एस कांडपाल मौके पर मौजूद रहे….
उधर आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून के गांधी पार्क में भारत विकास परिषद की ओर से आयोजित सामूहिक वंदे मातरम गायन कार्यक्रम में भी प्रतिभाग किया….इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने देश को आजाद कराने में अहम योगदान देने वाले महापुरुषों का स्मरण करते हुए यह साफ कहा कि इस तरह के कार्यक्रम युवा पीढ़ी को प्रेरणा देने का कार्य करते हैं और इस बार का गणतंत्र दिवस इसलिए भी बहुत ऐतिहासिक है क्यूंकि 22 जनवरी को एक ऐसा कार्य हुआ,जिसका हमें 500 साल से ज्यादा समय से इंतजार था….CM धामी ने कहा कि अनेकों लोगों के बलिदान के बाद अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो गया है….मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीते 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा का कार्य पूरा हो गया है और आज पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है साथ ही साथ एक भारत-श्रेष्ठ भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए भी हम सभी देशवासी अब आगे बढ़ रहे हैं….
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में भी आदरणीय प्रधानमंत्री जी के दिशा-निर्देशन में हमारी सरकार ने कई बड़ी चुनौतियों पर पार पाया है….राज्य में सख्त धर्मांतरण कानून को लागू करने के साथ ही अतिक्रमण के खिलाफ भी बड़ी कार्रवाई की गई है और भावी पीढ़ी का भविष्य सुरक्षित करते हुए हमारी सरकार के द्वारा सख्त नकल विरोधी कानून लाने के साथ-साथ उत्तराखंड की महिलाओं को नौकरियों में 30 प्रतिशत आरक्षण भी दिया जा रहा है…मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कहे अनुसार 21 वीं सदी के तीसरे दशक को उत्तराखंड का दशक बनाने की दिशा में हम सब तेजी से आगे बढ़ रहे हैं…उधर इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यक्रम में बच्चों द्वारा दी गयी प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कार्यक्रमों को तैयार करने वालों को भी सम्मानित भी किया….इस दौरान मौके पर राज्यसभा सांसद श्री नरेश बंसल,विधायक सविता कपूर,निवर्तमान मेयर सुनील उनियाल गामा,चंद्रगुप्त विक्रम,तरुण शर्मा,मुकेश गोयल और डॉ एस फारूख सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
**Republic Day 2024:उत्तराखंड में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस,CM पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास और भाजपा कार्यालय पर किया ध्वजारोहण**
Recent Comments
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on