बीते 31 जुलाई को रुद्रपुर के नैनीताल रोड पर स्थित नामीफुटेला हॉस्पिटल में कार्यरत एक नर्स के साथ रेप के बाद हत्या के मामले में पुलिस जहां एक तरफ हत्यारोपी को गिरफ्तार कर बीते 14 अगस्त को ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया था,वहीं दूसरी तरफ इस पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग के बढ़ते दबाव के मद्देनजर एसएसपी मंजूनाथ TC ने अब इस पूरे मामले की विस्तृत जांच के लिए SIT का गठन कर दिया है…उधर नर्स दुष्कर्म-हत्या मामले में कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष हिमांशु गाबा द्वारा दिए गए विवादित बयान के बाद अब हिमांशु गाबा को कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष पद से हटाने की मांग भी तेज हो गई है साथ ही साथ अपने विवादित बयान को लेकर कांग्रेस जिला अध्यक्ष अब सोशल मीडिया पर भी जम कर ट्रोल हो रहे हैं…
कांग्रेस जिला अध्यक्ष हिमांशु गाबा के विवादित बयान से जिले ही नहीं पूरे प्रदेश में आक्रोश बना हुआ है…
(नर्स दुष्कर्म-हत्या मामले में कांग्रेस जिला अध्यक्ष द्वारा दिया गया विवादित बयान)
उधर बीते मंगलवार गदरपुर में मदरसे के सामने एकत्र होकर आक्रोशित लोगों ने इस पूरे मामले पर विवादित बयान देने वाले कांग्रेस जिलाध्यक्ष का पुतला फूंक कर कांग्रेस जिला अध्यक्ष के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कांग्रेस हाई कमान से जिला अध्यक्ष को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की है…हम आपको बता दें कि जिस तरह से फुटेला हॉस्पिटल में कार्यरत नर्स की रेप के बाद बड़ी ही निर्ममता से हत्या हुई थी,उसको लेकर पूरा प्रदेश पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग कर रहा है और ऐसे में मृतिका पीड़िता के खिलाफ कांग्रेस जिलाध्यक्ष द्वारा दिया गया ये विवादित बयान बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हैं…हालांकि इस पूरे मामले पर कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष ने पहले ही माफी मांग ली थी पर बावजूद इसके जिला अध्यक्ष हिमांशु गाबा के खिलाफ लोगों का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है और यही कारण है कि सोशल मीडिया पर भी गाबा अब जम कर ट्रोल हो रहे हैं…उधर इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर मृतका के परिजन अब पूरे मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग कर रहे हैं…
(गदरपुर में कांग्रेस जिला अध्यक्ष का पुतला फूंक कर विरोध जताते हुए आक्रोशित लोग)
उधर इस पूरे मामले पर विवादित बयान देकर कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष ने राज्य में कांग्रेस पार्टी को बैक फुट पर खड़ा कर दिया है और साथ ही साथ प्रदेश में एक नया विवाद भी खड़ा कर दिया है…यही कारण है कि नर्स हत्याकांड के खिलाफ विवादित बयान देकर सोशल मीडिया पर भी जिला अध्यक्ष जमकर आलोचना झेल रहे हैं…हम आपको बता दें कि इस पूरे मामले पर बीते मंगलवार को पूर्व विधायक प्रेमानंद महाजन के साथ मृतिका के परिजन और समर्थक गैरसैंण विधानसभा कूच करने के लिए निकले थे पर पुलिस ने मृतिका परिजनों और कांग्रेसियो को गदरपुर में रोक दिया था,जिसके बाद गुस्साए लोगों ने गदरपुर में घंटों सड़क पर जाम लगाए रखा…हम आपको बता दे कि इस पूरे मामले में बीते 31 जुलाई को मृतका की बहन ने रुद्रपुर के नैनीताल रोड पर स्थित फुटेला हॉस्पिटल में कार्यरत अपनी नर्स बहन की गुमशुदगी की एक रिपोर्ट रुद्रपुर कोतवाली में दर्ज कराई थी और इस पूरे मामले की जांच के दौरान बीते 8 अगस्त को पुलिस को रामपुर जिले के बिलासपुर क्षेत्र से मृतिका की सड़ी-गली लाश बरामद हो गई थी…
(नर्स दुष्कर्म-हत्या मामले की सीबीआई जांच करने की मांग को लेकर सड़क पर धरने पर बैठे आक्रोशित लोग)
इस पूरे मामले की विवेचना के बाद पुलिस ने बीते 14 अगस्त को रेप के बाद हुई मृतिका की हत्या का खुलासा करते हुए 28 वर्षीय आरोपी धर्मेंद्र कुमार को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया था… इस वारदात को अंजाम देने वाले हत्या आरोपी ने बताया था कि मृतिका नर्स को वो पहले सड़क से खींचकर एक प्लॉट में ले गया था,जहां उसने मृतिका से दुष्कर्म के बाद उसीके दुपट्टे से उसका गला घोट कर उसकी हत्या कर दी थी और बाद में मृतका के सर को भी ईट से कुचल दिया था…उधर इस पूरी वारदात के पुलिसिया खुलासे से मृतिका के परिजन संतुष्ट नहीं है और इसलिए वो अब इस हत्याकांड की जांच सीबीआई से करवाने की मांग को लेकर आंदोलनरत है…हालांकि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित एसआईटी की टीम ने इस पूरे मामले की गहन जांच भी शुरू कर दी है…इस पूरी वारदात की एसआईटी जांच की निगरानी के लिए दो आईपीएस अधिकारियों को नियुक्त किया गया है साथ ही साथ इस पूरी वारदात की समीक्षा भी एसपी क्राइम चंद्रशेखर रोज करेंगे।