आपने यह सुना ही होगा कि “बुरे काम का बुरा नतीजा,क्यों भाई चाचा…हाँ भतीजे” रुद्रपुर के आबकारी इंस्पेक्टर प्रतिमन सिंह कन्याल से उनके कार्यालय में मारपीट करने के मामले में पुलिस ने शराब कारोबारी चाचा-भतीजे सुरेश जोशी और दीपांशु जोशी पर सरकारी कार्य में बाधा डालने और लोक सेवक से मारपीट करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है….शराब कारोबारी सुरेश जोशी और जोशी के भतीजे दीपांशु जोशी के खिलाफ पुलिस ने पंतनगर थाने में आईपीसी की धारा 323,332,353,427 और 504 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है….उधर आज दोनों गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया जहां कोर्ट ने दोनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है….
(सुरेश जोशी,गिरफ्तार शराब कारोबारी)
इस पूरे मामले में आबकारी निरीक्षक रुद्रपुर प्रतिमन सिंह कन्याल से मिली जानकारी के अनुसार किच्छा के आनंदपुर स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान की अनुज्ञापी सरिता जोशी है पर संबंधित दुकान को सुरेश जोशी संचालित करते हैं और सुरेश जोशी पर आबकारी विभाग का लगभग 7500000 रुपए अधिभार बकाया होने के कारण बीते अप्रैल माह से आबकारी विभाग ने सुरेश जोशी द्वारा संचालित अंग्रेजी शराब की दुकान के लिए शराब के FL 2 गोदामों से शराब की निकासी पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया था…
(प्रतिमन सिंह कन्याल,आबकारी निरीक्षक रुद्रपुर)
आबकारी विभाग को लगातार यह सूचना मिल रही थी कि सुरेश जोशी लालकुआं से अवैध रूप से शराब लाकर अपने आनंदपुर स्थित अंग्रेजी शराब दुकान से बेच रहे हैं,जिसके बाद बीते 9 जून को आबकारी निरीक्षक प्रतिमन सिंह कन्याल ने आनंदपुर स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान पर छापा मारकर मौके से कई शराब की पेटियां बरामद की और शराब की पेटियों को लेकर आबकारी निरीक्षक रुद्रपुर के जिला आबकारी कार्यालय में पहुंच गए….उधर आबकारी निरीक्षक के पीछे-पीछे शराब कारोबारी सुरेश जोशी और उनके भतीजे दीपांशु जोशी भी जिला आबकारी अधिकारी के कार्यालय में पहुंच गए….
निरीक्षक प्रतिमन सिंह कन्याल के अनुसार जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय में पहुंचने के बाद सुरेश जोशी और दीपांशु जोशी ने पहले तो आबकारी निरीक्षक और आबकारी कर्मियों के साथ जमकर गाली-गलौज की और कुछ देर बाद आबकारी निरीक्षक के साथ सुरेश जोशी और उनके भतीजे दीपांशु जोशी ने मारपीट कर दी….इस पूरे मामले की सूचना जब आबकारी निरीक्षक ने पंतनगर पुलिस को दी तो मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने सुरेश जोशी और उनके भतीजे दीपांशु जोशी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया था….
लोक सेवक से मारपीट करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने जैसे इस गंभीर मामले में एक बात समझ से परे है कि जिला आबकारी अधिकारी के कार्यालय के ग्राउंड फ्लोर में स्थित आबकारी निरीक्षक के कार्यालय में पहुंचकर एक शराब कारोबारी आबकारी निरीक्षक से मारपीट करता है पर इस पूरे मामले पर अभी तक जिला आबकारी अधिकारी हरीश कुमार की तरफ ना कोई बयान आया और ना ही जिला आबकारी अधिकारी इस पूरे मामले में कोई रूचि ले रहे हैं, उधर इस बेहद गंभीर मामले पर जिला आबकारी अधिकारी हरीश कुमार की अजीबोगरीब भूमिका रुद्रपुर से लेकर आबकारी मुख्यालय तक अब चर्चा का विषय बनी हुई है।
रुद्रपुर:बुरे काम का बुरा नतीजा,आबकारी इंस्पेक्टर से मारपीट के आरोपी चाचा-भतीजे को न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल
Recent Comments
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on