पंतनगर विधानसभा क्षेत्र में नवसृजित नगला नगर पालिका में अध्यक्ष पद के लिए भाजपा प्रत्याशी एवं किच्छा के पूर्व भाजपा विधायक राजेश शुक्ला के भतीजे सचिन शुक्ला एक मजबूत प्रत्याशी बनकर उभरे हैं क्योंकि एक तरफ जहां शुक्ला के समक्ष मजबूत माने जाने वाले कांग्रेस प्रत्याशी का पर्चा खारिज होने के कारण वो चुनावी मैदान से बाहर हो गए हैं,वहीं दूसरी तरफ अध्यक्ष पद पर नामांकन दाखिल करने वाले निर्दलीय प्रत्याशी राकेश यादव और हरिश चंद्र जोशी ने “नगला संघर्ष समिति” का साथ देने वाले शुक्ला परिवार को ही अपना समर्थन देने की घोषणा करते हुए अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया था और फिलहाल नामांकन वापस लेने वाले दोनों व्यक्ति शुक्ला को ही चुनाव लाडवा रहे हैं…

उधर अगर राजनीति के जानकारों की माने तो नगला संघर्ष समिति का मजबूती से साथ देने वाले पूर्व भाजपा विधायक राजेश शुक्ला के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए इस बार ज्यादातर नगला वासियों ने भाजपा को समर्थन देने का पूरा मन बना लिया है… दरअसल बीते वर्ष कोर्ट के आदेश के बाद जब नगला वासियों को अपने-अपने आशियाने उजड़ने का डर सता रहा है तो उस दौरान नगला संघर्ष समिति का मजबूत सहारा बनकर राजेश शुक्ला मैदान में डट गए थे…

हम आपको बता दें कि उस दौरान वन विभाग,पीडब्ल्यूडी और पंतनगर विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने लगभग 750 परिवारों अपना आशियाना खाली करने का नोटिस थमा दिया था पर बावजूद इसके शुक्ला नगला के स्थानीय लोगों के साथ मजबूती से हर मोर्चे पर डटे रहे और सड़क से लेकर कोर्ट तक नगला वासियों का पूर्व विधायक ने हर मोर्चे पर साथ दिया था,इसलिए अब यह माना जा रहा है कि “नगला संघर्ष समिति” की जंग में नगला वासियों का साथ देने वाले शुक्ला के भतीजे एवं भाजपा प्रत्याशी सचिन शुक्ला को इस बार नगला के लोग नगर पालिका अध्यक्ष बनाकर शुक्ला के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करना चाहते हैं…

हालांकि भाजपा प्रत्याशी सचिन शुक्ला को चुनावी मैदान में टक्कर देने के लिए निर्दलीय प्रत्याशी विक्रम सिंह महोड़ी मैदान में डटे हुए हैं और सूत्रों के अनुसार गुपचुप तरीके से राजेश शुक्ला के विरोधी भी निर्दलीय प्रत्याशी का बैक डोर से हर प्रकार से मदद कर रहे हैं पर बावजूद इसके नगला वासी दुख की घड़ी में अपने साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहने वाले पूर्व विधायक के भतीजे सचिन शुक्ला के पक्ष में मजबूती से खड़े दिखाई दे रहे और अगर सचिन शुक्ला नगला नगर पालिका के अध्यक्ष बन जाते हैं तो वो राज्य में भाजपा के सबसे कम उम्र यानी सबसे युवा नगर पालिका अध्यक्ष होने का कीर्तिमान भी हासिल कर लेंगे।
पंतनगर:तो क्या एकतरफा होगी नगला नगर पालिका की चुनावी जंग,मतदाताओं का रुख है शुक्ला के संग ?
Recent Comments
on करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ











