बीती देर रात रुद्रपुर के गल्ला मंडी के पास चेकिंग के दौरान स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की टीम ने स्विफ्ट डिजायर वाहन संख्या यूके 04 H 6242 में रख कर लाई जा रही 10 पेटी Haywards 5000 बियर की खेप के साथ नवनीत छाबड़ा और आकाश दुबे को गिरफ्तार कर लिया है….हम आपको बता दें कि नवनीत छाबड़ा पुत्र सतीश छाबड़ा मूल रूप से रूद्रपुर ट्रांसिट कैंप थाना क्षेत्र स्थित नगर निगम के वार्ड नंबर-1 फूलसूंगी क्षेत्र का रहने वाले हैं….
उधर इस पूरे मामले में एसओजी द्वारा गिरफ्तार किया गया आकाश दुबे पुत्र रामबचन दुबे भी ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र के फुलसुगा का रहने वाला है….पुलिस ने गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों के खिलाफ रुद्रपुर कोतवाली में FIR NO 376/22 के तहत 60/72 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत करवा दिया है।
**रुद्रपुर:लग्जरी वाहन से अवैध बीयर की खेप को ले जा रहे नवनीत छाबड़ा सहित दो लोगों को एसओजी की टीम ने किया गिरफ्तार**
Recent Comments
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on