कुमाऊं मंडल के डीआईजी डॉ.योगेंद्र सिंह रावत के द्वारा आज रुद्रपुर स्थित जिला पुलिस लाइन के निरीक्षण के दौरान डीआईजी के निरीक्षण उस वक्त हड़कंप मच गया,जब टियर गन से सेल फायर करने के दौरान एकाएक सेल फट गया,जिसकी चपेट में आने से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ TC और पुलिस लाइन के रिजर्व इंस्पेक्टर मनीष शर्मा घायल हो गए…इसके बाद आनन-फानन में में SSP और RI को पुलिसकर्मी रुद्रपुर के किच्छा रोड पर स्थित निजी क्षेत्र के जिले के सबसे बड़े अस्पताल द मेडिसिटी ले गए,जहां प्रारंभिक उपचार के बाद दोनों अधिकारियों को छुट्टी दे दी गई है…इस दुर्घटना में जहां एक तरफ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के हाथ के पंजे में चोट आई है और वहीं दूसरी तरफ मौके पर मौजूद रिजर्व इंस्पेक्टर की उंगलियों में चोट आई है…द मेडिसिटी अस्पताल पहुंचने पर अस्पताल के निदेशक डॉक्टर दीपक छाबड़ा,राहुल चंद और रोहतास बत्रा भी अस्पताल पहुंच गए थे…. जिस दौरान चिकित्सक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और रिजर्व इंस्पेक्टर का इलाज कर रहे थे उसे दौरान अस्पताल के तीनों निदेशक वहां मौजूद थे….इस पूरे मामले में गनीमत यह रही की दुर्घटना में दोनों अधिकारियों को ज्यादा चोट नहीं आई है….बहरहाल इस दुर्घटना के बाद अस्पताल से प्रारंभिक इलाज लेने के बाद SSP मंजूनाथ TC मेडिसिटी अस्पताल से सीधे घर के लिए रवाना हो गए और डॉक्टरों ने SSP को फिलहाल आराम करने की सलाह दी है।
Recent Comments
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on