अपराध और अपराधियों की दृष्टि से राज्य के सबसे संवेदनशील जनपद ऊधमसिंहनगर में नवनियुक्त एसएसपी मणिकांत मिश्रा की आमद के बाद से ही कानून-व्यवस्था काफी दुरुस्त नजर आ रही है…दरअसल नेपाल के साथ ही उत्तर प्रदेश के पांच जनपदों से लगे हुए ऊधमसिंहनगर जिले में अपराधी हार्ड और सॉफ्ट दोनों प्रकार के क्राइम में काफी सक्रिय रहते हैं,इसलिए क्रिमिनलों पर शिकंजा कसने के लिए जिले में टाइट पुलिसिंग के तहत SSP मणिकांत मिश्रा लगातार देर रात तक जिले में गस्त करते नजर आ रहे हैं…
बीते देर रात कप्तान मणिकांत मिश्रा 1:00 बजे काशीपुर पहुंच गए और काशीपुर के महाराम प्रताप चौराहे पर एसएसपी साहब ने काशीपुर क्षेत्र के सभी चौकी प्रभारी,थाना प्रभारी और कोतवालों की घंटो क्लास भी ली…वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की इस बैठक में काशीपुर के एसपी सिटी अभय प्रताप सिंह के साथ ही सभी थाना क्षेत्र की ग्रस्त पार्टी,पुलिस पिकेट पार्टी और चीता मोबाइल दस्ते के सभी पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे…
रात 1:00 बजे शुरू ही पुलिस कर्मियों की बैठक में एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने जिले में अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसने के उद्देश्य से सभी पुलिस अधिकारियों को अपराधियों के खिलाफ कोर्ट से जारी गैर जमानती वारंट (NBW) पर टीम बनाकर त्वरित करवाई कर बदमाशों की धरपकड़ कर रात्रि के वक्त अनिवार्य रूप से गस्त,संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ,थाना क्षेत्र में पड़ने वाले होटल,ढाबों की चेकिंग और शांति भंग करने वालो पर आवश्यक कानूनी करवाई करने के भी सख्त निर्देश जारी किए….
हम आपको बता दें कि इससे पूर्व भी मणिकांत मिश्रा ने बीते 11 सितंबर को देर रात 1:00 बजे किच्छा कोतवाली औचक निरीक्षण किया था…उधर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जिले के सभी पुलिस अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र के सक्रिय हिस्ट्रीशीटर और आदतन अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के निर्देश भी दिए है…इसके अलावा बैठक में खास तौर पर एसएसपी ने आम जनमानस के साथ अच्छा व्यवहार करने के निर्देश भी सभी पुलिस अधिकारियों को दिए।
ऊधमसिंहनगर:जब रात के 1 बजे SSP मणिकांत मिश्रा ने सड़क पर ली प्रभारी निरीक्षकों और थाना प्रभारियों की क्लास
Recent Comments
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on