जनपद ऊधमसिंहनगर में आज दोपहर लगभग 1 बजे रुद्रपुर-काशीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 74 पर गदरपुर के सेंट मैरी स्कूल फ्लाई ओवर के पास कुछ दबंग लोगों द्वारा एक कार से पीछा कर एक ट्रक रोककर ट्रक चालक और क्लीनर के साथ बुरी तरह से लाठी-डंडों से मारपीट की गई…उस दौरान मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने मारपीट की वारदात का पूरा का वीडियो बना लिया और बाद में दबंगों द्वारा दबंगई से दो लोगों को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल होने लगा,जिसका स्वत संज्ञान लेते हुए जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने गदरपुर के थाना अध्यक्ष को पूरे मामले में कार्यवाही के सख्त निर्देश दिए…
जिसके बाद पुलिस ने तत्काल इस पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से गिरफ्तार कर लिया है…जांच में पुलिस को पता चला है कि पीड़ित ड्राइवर से हमलावर दबंगों की पुरानी रंजिश चल रही थी, जिस कारण आज कार से पीछा कर से पीड़ित ड्राइवर के ट्रक को गदरपुर में ओवरटेक करने के बाद दबंगों ने ड्राइवर और क्लीनर पर प्राण घातक हमला कर दोनों को बुरी तरह से घायल कर दिया था…
जांच में पुलिस को ही अभी पता चला है कि वारदात में गंभीर रूप से घायल ड्राइवर और क्लीनर के साथ ही हमलावर दबंग मैनाठेर,जिला मुरादाबाद के रहने वाले एक समुदाय विशेष के लोग हैं…उधर इस पूरे मामले में कुछ ही घंटे में आरोपी दबंगों को गिरफ्तार करने पर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने गदरपुर थाने की पुलिस टीम का उत्साह वर्धन किया…फिलहाल दिनदहाड़े NH 74 पर दबंगई दिखाने वाले उपरोक्त गिरफ्तार तीनों दबंग युवक अब गदरपुर थाने के हवालात में रात काट रहे हैं और ऐसी दबंगई से तौबा कर रहे हैं।