12 लाख 70 हजार रुपये में उत्तराखंड का सबसे महंगा नंबर,रुद्रपुर के एक शख्स ने खरीदा है….शौक वाकई बड़ी चीज होती है….हम शौक की बात इसलिए कर रहे हैं कि क्योंकि उत्तराखंड के रुद्रपुर शहर में एक वाहन स्वामी ने अपनी कार के खास नंबर लेट के लिए 12 लाख 70 हजार रुपए खर्च कर दिए और ये रजिस्ट्रेशन नंबर ये UK06BG0001 है…..अब उत्तराखंड राज्य के किसी जिले में किसी भी नंबर प्लेट के लिए दी गई ये सबसे महंगी कीमत है…..
इस नंबर को बेचने के लिए बाकायदा नीलामी रखी गई थी,जहां बोली में रुद्रपुर के वैभव छाबड़ा ने इस रजिस्ट्रेशन नंबर को अपना बना लिया है….दरअसल वर्तमान समय में पसंदीदा गाड़ी नंबर के लिए लोग लाखों रुपये खर्च कर रहे हैं….इससे पहले भी उत्तराखंड के देहरादून में 7 लाख कुछ हजार रुपए में एक वाहन नंबर बिका था,जिसके बाद अब तक उत्तराखंड में अब ये सबसे महंगा वाहन नंबर आज रुद्रपुर में बिका है।
**रुद्रपुर:12 लाख 70 हजार रुपये में बिका उत्तराखंड का सबसे महंगा गाड़ी नंबर,पसंदीदा वाहन नंबर के लिए लगी लाखों रुपए की बोली**
Recent Comments
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on