जी हां,जिले की सबसे बड़ी आवासी कॉलोनी का तमगा प्राप्त रुद्रपुर के काशीपुर रोड पर स्थित सामिया लेक सिटी की लगभग 42 एकड़ भूमि को तहसील प्रशासन ने कुर्क कर दिया है…. दरअसल रेरा कोर्ट में चल रहे 16 मामलों की रिकवरी आदेश पर सामिया इंटरनेशनल बिल्डर प्राइवेट लिमिटेड से रुद्रपुर तहसील प्रशासन को 2 करोड़ 60 लाख रुपए वसूल करने हैं पर बार-बार नोटिस भेजने के बाद भी सामिया प्रबंधन द्वारा अभी तक तहसील प्रशासन में 2 करोड़ 60 लाख रुपए जमा नहीं करवाए गए हैं….
इसलिए बीते 6 जनवरी वर्ष 2021 को तत्कालीन उप जिलाधिकारी के आदेश पर रुद्रपुर तहसील प्रशासन ने सामिया इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड की लगभग 42 एकड़ भूमि कुर्क कर दिया है,जिसका विवरण बकायदा ग्राम दानपुर के खाता खतौनी संख्या 00825 और 00826 में भी दर्ज है….मतलब साफ है कि आज सामिया लेकसिटी की जो जर्जर हालत हुई है ,वो इसलिए हुई है क्योंकि चाह कर भी सानिया प्रबंधन अपने 100 एकड़ से बड़ी आवासी कॉलोनी की 42 एकड़ भूमि पर अब कोई काम नहीं कर सकता है और अगर सामिया प्रबंधन तहसील प्रशासन द्वारा कुर्क की गई 42 एकड़ भूमि में से कुछ एकड़ भूमि को जालसाजी कर बेच भी देता है तो संबंधित भूमि की दाखिल खारिज तो किसी भी दशा में नहीं होगी…..
इसलिए वर्तमान समय में सामिया लेक सिटी में निवेश करने वाले निवेशक इस बात का ध्यान में रखें कि एक तरफ जहां जिला विकास प्राधिकरण ने रिवाइज मैप शुल्क जमा न करने के कारण सामिया लेक सिटी के नक्शे को निरस्त कर दिया है,वहीं दूसरी तरफ निदेशकों को यही जानकारी भी होनी चाहिए कि वर्तमान समय में सामिया लेकसिटी की 42 एकड़ भूमि कुर्क हो चुकी है… हम आपको यह भी बता दें कि वर्ष 2013 में सामिया इंटरनेशनल बिल्डर प्राइवेट लिमिटेड ने अपने खेत नंबर 355 रकबा 2.968 हेक्टेयर भूमि को 8 करोड रुपए में दिल्ली के बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा 16 संसद मार्ग में बंधक रखा है, यानी इस संबंधित खसरे और रकबे की भूमि पर भी फिलहाल किसी प्रकार का कोई कार्य नहीं हो सकता है….
कुल मिलाकर हमारा मकसद अपने खून-पसीने की कमाई से कोई प्लॉट अथवा मकान खरीदने वाले उन निवेशकों को सतर्क करना है जो वर्तमान समय में सामिया लेक सिटी में निवेश करना चाहते हैं,क्योंकि सामिया लेक सिटी के डायरेक्टर पर जालसाजी के भी कई मुकदमे दर्ज हो चुके हैं…. जिसका खुलासा हम जल्द ही अब अपनी अगली खबर में करेंगे।
**रुद्रपुर:जानिए तहसील प्रशासन ने सामिया इंटरनेशनल बिल्डर्स की कितने एकड़ भूमि को किया कुर्क और कंपनी पर कितना है कर्ज,निवेशक रहें सतर्क**
Recent Comments
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on