अब बात करते हैं खबर के असर की…दरअसल हमने आपको अपने न्यूज़ पोर्टल पर प्रसारित एक खबर के जरिए बीते 2 मई में को यह बताया था कि किस तरह से उत्तराखंड में फर्जी दस्तावेजों के आधार अन्य राज्यों से आने वाले लोग भूमि क्रय कर अवैध रूप से जमीनों का काला कारोबार कर रातों-रात करोड़पति बन रहे हैं…प्रसारित खबर में हमने आपको यह भी बताया था कि कैसे रुद्रपुर में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर एक जालसाज ने अवैध कॉलोनियो का कारोबार कुछ इस कदर किया कि बीते कुछ महीनो में ही वो करोड़पति बन गया…. दरअसल रुद्रपुर के ग्राम छतरपुर निवासी नागेंद्र भट्ट पुत्र बसंत बल्लभ भट्ट ने सब रजिस्ट्रार रुद्रपुर,CM पोर्टल,DM और SSP को लिखित रूप में शिकायत देकर अंकित बोस पुत्र मधुसूदन बोस नामक व्यक्ति पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर रुद्रपुर तहसील के अंतर्गत ग्राम श्रीरामपुर में 0.0576 हेक्टेयर भूमि खरीदने का आरोप लगाया था साथ ही नागेंद्र भट्ट ने अंकित बोस द्वारा वर्ष 2023 में खरीदी गई भूमि के बैनामें पर से गवाह के तौर पर दर्शाए गए खुद के नाम को रजिस्ट्री कार्यालय के दस्तावेजों से हटाने की मांग भी अधिकारियों से की है….
नागेंद्र भट्ट के अनुसार इस बात की जानकारी उन्हें काफी समय बाद हुई कि अंकित ने जमीन खरीदने के लिए जरूरी दस्तावेज के तौर पर जो दस्तावेज सब रजिस्ट्रार कार्यालय में सबमिट किया था वो फर्जी तरीके से बनाए गए थे,नागेंद्र भट्ट का यह भी कहना है कि उन्हें गुमराह करके अंकित ने गवाह के तौर पर भूमि क्रय करने के दौरान बैनामें पर हस्ताक्षर करवा लिए थे…फिलहाल इस पूरे मामले पर हमारी खबर के प्रसारण के बाद जिला प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है,जांच के प्रथम चरण में जिला प्रशासन उन दस्तावेजों की जांच कर रहा है जिनके आधार पर अंकित ने उत्तराखंड में जमीन खरीदी है साथ ही जिला प्रशासन यह जानकारी भी जुटा रहा है कि अब तक अंकित ने उत्तराखंड में कितनी जमीनों की खरीद फरोख्त की है और अंकित के पास फिलहाल कितनी चल-अचल संपत्ति है…हम आपको बता दें कि रुद्रपुर के न्यू जैन कॉलोनी में रहने वाला अंकित बोस बीते कुछ वर्षों से रुद्रपुर तहसील के अंतर्गत आने वाले कई ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े ही शातिर तरीके से जमीन के अवैध कारोबार को अंजाम दे रहा है और आयकर विभाग से बचने के लिए जमीन खरीद-बिक्री के ज्यादातर मामलों में ये बैंकों से होने वाली बड़ी-बड़ी ट्रांजैक्शन को अपनी पत्नी के खाते से ही अंजाम देता है….
यहां तक की जिस लग्जरी कर से अंकित घूमता है वो लग्जरी कर भी किसी और नाम से परचेस की गई है…जमीनों के अवैध कारोबार से वर्तमान समय में आरोपी ने छतरपुर में एक आलीशान कार्यालय भी खोल लिया है,जहां से आरोपी धर्मपुर के रहने वाले “बनारसी ठग” के नाम से मशहूर अपने कारोबारी गुरु के दिशा निर्देशन में जमीन के काले कारोबार को बदस्तूर अंजाम दे रहा है…उधर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अंकित मूल रूप से छत्तीसगढ़ का रहने वाला है और अभी हाल ही में उत्तराखंड में जमीनों के अवैध कारोबार से होने वाली काली कमाई से अंकित ने छत्तीसगढ़ में पड़े पैमाने पर भूमि खरीदी है… कुल मिलाकर अगर इस पूरे मामले पर आयकर अथवा एनफोर्समेंट डिपार्मेंट(ED) ने एक्शन लिया तो निश्चित तौर पर चौंकाने वाले तथ्य भी सामने आएंगे…बहरहाल अब देखना ये होगा कि फर्जी दस्तावेजों के आधार पर उत्तराखंड में जमीन खरीद कर अवैध कॉलोनी के करोड़ों के काले कारोबार से जुड़े इस पूरे मामले में जिला प्रशासन की जांच कब तक पूरी होती है और जांच के बाद दोषी पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ जिला प्रशासन क्या कार्रवाई करता है?
**रुद्रपुर:खबर का हुआ असर,फर्जी दस्तावेजों के आधार पर भूमि खरीदने के मामले की शुरू हुई जांच…आरोपी द्वारा खरीदी गई सभी जमीनों की भी होगी जांच**
Recent Comments
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on