स्विमिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाने की इच्छा रखने वाले कुमाऊं मंडल के खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर है….कुमाऊं मंडल के प्रवेश द्वार रुद्रपुर के ग्राम धर्मपुर में राज्य के निजी क्षेत्र का सबसे बड़ा स्विमिंग पूल बनकर तैयार हो गया है….दरअसल खास तौर पर तैराकी के क्षेत्र में करियर बनाने वाले युवाओं को स्विमिंग का प्रशिक्षण देने के लिए समाजसेवी एवं उद्योगपति राजेंद्र कालड़ा द्वारा लगभग 1 करोड़ रुपए की लागत से इस स्विमिंग पूल को बनवाया गया है….
धर्मपुर में बने राज्य के इस सबसे बड़े नवनिर्मित प्राइवेट स्विमिंग पूल की लंबाई 42 मीटर और चौड़ाई 20 मीटर है….7 लेन में बने इस स्विमिंग पूल की गहराई 4 से 6 फीट है…18 से 20 लाख लीटर पानी की क्षमता वाले इस स्विमिंग पूल के पानी को साफ-सुथरा रखने के लिए यहां अत्याधुनिक फिल्टर प्लांट भी लगाया गया है,जो हर 8 घंटे में पानी को फिल्टर करेगा….तैराकी के क्षेत्र में अपना करियर बनाने वाले युवाओं को प्रशिक्षण देने के लिए इस नवनिर्मित बड़े पूल पर खासतौर पर नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स से प्रशिक्षित ट्रेनर अशोक शर्मा और राहुल शर्मा के नेतृत्व में पांच कुशल तैराको की तैनाती भी कर दी गई है।
देखें वीडियो:रुद्रपुर में बनकर तैयार हुआ राज्य का सबसे बड़ा प्राइवेट स्विमिंग पूल,तैराकी में करियर बनाने वाले आर्थिक रूप से कमजोर युवाओं को मिलेगा निशुल्क प्रशिक्षण
Recent Comments
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ on
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ on