जी हां,रुद्रपुर के काशीपुर रोड पर NH 74 लगे हुए जाफरपुर क्षेत्र की 30 एकड़ भूमि पर विकसित हो रहे “एल्डिको रायसीना एस्टेट” ने बीते कुछ महीनो में अपने प्रोजेक्ट के आसपास के काश्तकारों की तकदीर बदल दी है…दरअसल जाफरपुर क्षेत्र की 30 एकड़ भूमि पर विकसित हो रहे “एल्डिको रायसीना एस्टेट” में
इन दोनों तेजी से डेवलपमेंट का कार्य चल रहा है…देश के 7 राज्यों के 20 से अधिक शहरों में 200 से ज्यादा प्रोजेक्ट्स करने वाले नामी रियल एस्टेट डेवलपर “एल्डिको” के आने से जाफरपुर के आसपास के क्षेत्र में जमीनों के रेट बीते 6-7 महीना में 2 से 6 गुना तक बढ़ गए हैं…NH से लगे हुए एक साफ सुथरी लोकेशन में विकसित हो रहे एल्डिको की इस हाउसिंग परियोजना के कारण बीते 6 महीना में जाफरपुर के आसपास के आधा दर्जन गांवों में जमीनों के रेट आसमान पहुंच गए हैं…
जमीनों से जुड़े कारोबारी के अनुसार जहां एक तरफ NH 74 से लगाती हुई जमीनों के रेट 3 करोड़ से लेकर अब 15 से 18 करोड़ हो गए हैं,वहीं दूसरी तरफ जाफरपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में एक करोड रुपए एकड़ बिकने वाली जमीनों के रेट भी 5 से 6 करोड़ रुपए एकड़ तक पहुंच गए हैं…हम आपको बता दें कि एल्डिको ग्रुप 1985 से उत्तर भारत में रियल एस्टेट विकास में अग्रणी रहा है…ये समूह UP,उत्तराखंड,पंजाब,राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली एनसीआर सहित देश के 7 राज्यों के कई शहरों में विश्वसनीय रियल एस्टेट डेवलपर के तौर पर काम कर रहा है…ऊधमसिंहनगर जिले के सितारगंज में 1200 एकड़ विकसित एल्डिको सिडकुल औद्योगिक पार्क भी प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र में एल्डिको की एक प्रमुख परियोजना है…एक स्थापित ब्रांड के रूप में एल्डिको ब्रांड ग्राहकों,व्यापार भागीदारों और वित्तीय समुदाय द्वारा विश्वसनीय है इसलिए एल्डिको रियल एस्टेट डेवलपर के बाजार में एक विश्वसनीय और मजबूत डेवलपर्स के रूप में जाना जाता है…
एल्डिको द्वारा जिले में शुरू किए गए इस नए महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट पर ग्राहकों का भरोसा इसीलिए भी बढ़ते जा रहा है क्योंकि एल्डिको द्वारा रेसिडेंशियल के क्षेत्र में देश के कई राज्यों सफलता पूर्वक दर्जनों प्रोजेक्ट पूरे कर दिए गए हैं,इसके अलावा इन दिनों ग्राहकों की पसंद ब्रांडेड रियल एस्टेट डेवलपर द्वारा विकसित किए जा रहे हाउसिंग परियोजनाओं में रेडी-टू-मूव या ऐसे घरों की तरफ शिफ्ट हो रहा है जो लगभग तैयार हो चुके हैं…उधर बीते जून माह में लॉन्चिंग के बाद से ही अब तक “एल्डिको रायसीना एस्टेट” का 60% से भी अधिक माल बिक चुका है…हम आपको बता दें की तराई में औद्योगिक विकास होने के बाद से ही जमीनों के जमीन के रैटों में लगातार वृद्धि होती जा रही है लेकिन अच्छी बात यह है कि बावजूद इसके जमीन और घर खरीदने वालों की संख्या में भी कमी नहीं आई है।
*रुद्रपुर:जानिए कैसे,Eldeco Raisina Estate के आने से जाफरपुर के आसपास के क्षेत्रों में कई फीसदी बढ़ गए जमीनों और प्रॉपर्टी के दाम*
Recent Comments
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on