राज्य परिवहन मुख्यालय के निर्देश पर परिवहन विभाग द्वारा नैनीताल एवं ऊधमसिंहनगर जिले में सरकार को राजस्व का चूना लगाकर बिना परमिट और परमिट शर्तों के विरुद्ध संचालित यात्री वाहनों के विरुद्ध प्रवर्तन विभाग के अधिकारियों ने सघन चेकिंग अभियान चला कर 15 वाहनों को सीज करने के साथ-साथ 115 वाहनों का चालान कर दिया है…हम आपको बता दें कि इन दोनों रुद्रपुर और हल्द्वानी में लोकल की सवारी ढोने वाले वाहनों से लेकर हाईवे और ग्रामीण मार्गों पर चलने वाली कई बसें बेरोकटोक बिना परिवहन परमिट के चल रही हैं…
यही कारण है कि यहां आए दिन नियमित रुप से चलने वाली बसों का अवैध बस संचालकों से विवाद होता रहता है,इतना ही नहीं कई बस संचालक छोटे वाहनों के परमिट पर सड़कों पर बड़े वाहन भी दौड़ा रहे हैं,जिस कारण परमिट लेकर नियम से चल रही बसों के संचालकों को काफी नुकसान उठाना पड़ता है…हम आपको बता दें कि उत्तराखंड में चार धाम यात्रा रूट पर हुए सड़क हादसों के बाद अब परिवहन विभाग अलर्ट मोड पर है और यही कारण है कि परिवहन विभाग प्रदेश में चल रही यात्री बसों और स्कूल बसों के परमिट,फिटनेस,इंश्योरेंस और ड्राइवरों की भी गहनता से जांच कर रहा है…
राज्य के परिवहन मुख्यालय ने कुमाऊं मंडल के सभी एआरटीओ प्रवर्तन को यह निर्देश दिए हैं कि डग्गामार और बिना परमिट वाले वाहन किसी भी दशा में सड़क पर न उतरने पाए…साथ ही साथ डग्गामार और बिना परमिट वाली बसों को सड़क पर आने से पहले ही रोका जाए…परिवहन मुख्यालय ने प्रवर्तन विभाग के अधिकारियों को यह भी साफ कहा है कि यात्रियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा…हम आपको बता दें कि परिवहन मुख्यालय के निर्देश पर कुमाऊं मंडल के प्रवर्तन विभाग द्वारा डग्गामार यात्री वाहनों के खिलाफ सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और ये अभियान अभी आगे भी लगातार जारी रहेगा।
कुमाऊं:बिना परमिट सड़कों पर दौड़ रहे 15 डग्गामार यात्री वाहनों को किया गया सीज,115 वाहनों का किया गया चालान
Recent Comments
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on