Monday, March 31, 2025
4
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराष्ट्रीयरुद्रपुर:राज्य में पहली बार किसी SSP के नेतृत्व में भारी पुलिस बल...

रुद्रपुर:राज्य में पहली बार किसी SSP के नेतृत्व में भारी पुलिस बल ने दूसरे प्रदेश में घुसकर नशा तस्करों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक को दिया अंजाम,नशे के सौदागरों के खिलाफ मणिकांत मिश्रा के एक्शन से बरेली में मचा हड़कंप

उत्तराखंड में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में अत्याधुनिक हथियारों से लैस पुलिस और पीएसी के 300 जवानों के बड़े दस्ते ने अन्य राज्य के किसी जनपद में सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम देकर कई नशा तस्करों को गिरफ्तार कर रातों-रात सकुशल अपने जिले में दाखिल भी हो गए …जी हां,युवा पीढ़ी के रगों में नशे का जहर घोलने वाले नशे के सौदागरों के खिलाफ जनपद ऊधमसिंहनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में बीते देर रात अत्यधिक हथियारों से लैस 300 पुलिस और PAC के जवानों ने बरेली में घुसकर नशा तस्करों के खिलाफ एक बड़े सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया…


इस दौरान रात के अंधेरे में SSP के नेतृत्व में पुलिस के 300 जवानों ने बरेली के फतेहगंज पश्चिमी और आगरास को पूरी तरह से घेर कर सबसे पहले दोनों क्षेत्रों को छावनी में तब्दील कर दिया और इसके बाद शुरू हुआ पुलिस का व्यापक सर्च ऑपरेशन… सर्च ऑपरेशन के दौरान भारी संख्या में मादक पदार्थ के साथ पुलिस ने 25 नशा तस्करों को हिरासत में ले लिया…UP में उत्तराखंड पुलिस की देर रात हुई इस सर्जिकल स्ट्राइक से अब बरेली पुलिस में हड़कंप मच गया है…

दरअसल नशा तस्करों के खिलाफ जिस काम को बरेली पुलिस को अंजाम देना चाहिए था उस काम को उत्तराखंड पुलिस ने बड़े ही पेशेवर तरीके से अंजाम दे दिया साथ ही साथ उत्तराखंड पुलिस ने यह भी मैसेज दे दिया है कि किसी भी हाल में अब नशा तस्करों को छोड़ा नहीं जाएगा और अगर जरूरत पड़ी तो नशा तस्करों को उनके घर में घुसकर पुलिस गिरफ्तार करने से भी अब नहीं चूकेगी …मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस की इस सर्जिकल स्ट्राइक में एसपी क्राइम निहारिका तोमर,एसपी रुद्रपुर और एसपी काशीपुर के साथ ही जिले के कई पुलिस क्षेत्राधिकार भी मौजूद रहे…

ऐसा नहीं है कि इस सर्जिकल स्ट्राइक को आनन-फानन में अंजाम दिया गया बल्कि सबसे पहले पुलिस ने सर्जिकल स्ट्राइक का एक ब्लूप्रिंट तैयार किया था और बकायता जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस फोर्स को ऑपरेशन की ब्रीफिंग दी,जिसके आधार पर बरेली के फतेहगंज पश्चिमी और आगरास को पूरी तरह से बीते देर रात पुलिस और पीएसी के जवानों ने घेर लिया था …उधर रमजान के दिनों में अजान के वक्त बरेली के अल्पसंख्यक क्षेत्र में अत्याधुनिक हथियारों से लैस भारी पुलिस बल की दस्तक से नशा तस्करों में हड़कंप मच गया…इस सर्जिकल स्ट्राइक को पुलिस ने एक सुनियोजित रणनीति के तहत अंजाम दिया था…

सर्जिकल स्ट्राइक में 300 पुलिस कर्मियों के साथ ही भारी संख्या में महिला पुलिस की मौजूदगी से मौके पर नशा तस्कर चाह कर भी पुलिस का विरोध करने की हिम्मत नहीं जुटा पाए और पलक झपकते ही मादक पदार्थों के साथ नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उत्तराखंड पुलिस उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद से रुद्रपुर की सीमा में दाखिल हो गई…उधर सूत्रों की माने तो उत्तराखंड पुलिस की इस सर्जिकल स्ट्राइक से बरेली पुलिस के आला पुलिस अधिकारियों के कान खड़े हो गए हैं और सांप पकड़े जाने के बाद अब बरेली पुलिस लकीर पीटने का काम कर रही है…

बहरहाल उत्तराखंड पुलिस ने कम से कम नशा तस्करों के जहन में एक बात तो बलपूर्वक डाल दी है कि अगर नशा तस्कर ये सोच रहे हैं कि उत्तर प्रदेश को लॉन्च पैड बनाकर तस्कर उत्तराखंड में नशे के जाल का कारोबार फैलाएंगे और दूसरे राज्य में छुपकर पुलिस की नजर से बच जाएंगे तो वो बिल्कुल गलत सोच रहे हैं …क्योंकि हम आपको बता दें कि ऊधमसिंहनगर मैं अपनी तैनाती के बाद से बीते 6 माह में अब तक SSP के नेतृत्व में पुलिस अपराधियों को उन्हीं की भाषा में जवाब देकर 22 अपराधियों को मुठभेड़ में गोली मारकर सबक सीख चुकी है,जिम सबसे से ज्यादा नशा तस्कर ही थे…

कुल मिलाकर कहा जाए तो जिस तरह से ऊधमसिंहनगर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस बल ने बरेली में सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम देकर 25 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है उसकी जितनी सराहना की जाए वो काम है और SSP की इस दिलेरी से अब राज्य के मुख्यमंत्री और पुलिस महानिदेशक भी काफी प्रभावित है और तो और जिले के पुलिस अधिकारियों को भी SSP की इस दिलेरी से बहुत कुछ सीखने को मिला है।

Pooran Rawat (Master of Mass Communication) In Associate with Shri Badri Kedar Media House
Pooran Rawat (Master of Mass Communication) In Associate with Shri Badri Kedar Media House
Address : RH-61, Second Floor, Metropolis Mall, Nainital Road, Rudrapur (U.S.Nagar) Uttarakhand - 263153
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments