रुद्रपुर के गंगापुर रोड पर स्थित शैल भवन में आयोजित हुए दो दिवसीय उत्तरायणी महोत्सव में गढ़वाल और कुमाऊं से आए लोक कलाकारों ने ऐसा समा बांध की दर्शन पंडाल के अंदर ही झूमने को मजबूर हो गए….शैल भवन में आयोजित हुए उत्तरायणी महोत्सव में जहां एक तरफ दूरस्थ सीमांत जनपद चमोली के नीती माणा से आए कलाकारों ने अपनी आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया,वहीं दूसरी तरफ खटीमा से आए लोक कलाकारों द्वारा निकल गई नंदा राजजात यात्रा की आकर्षक झांकी ने भी लोगों की खूब तालियां बटोरी….
उधर महोत्सव में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे उप नेता प्रतिपक्ष भवन कापड़ी और पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने भी कलाकारों का खूब मनोबल बढ़ाया….शैल सांस्कृतिक समिति के पदाधिकारियो ने महोत्सव में पहुंचने वाले लोगों को का स्वागत उत्तराखंडी टोपी पहनाकर और तिलक लगाकर किया….उत्तरायणी महोत्सव के पहले दिन जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ TC ने भी महोत्सव में प्रतिभा कर कलाकारों का खूब उत्साह वर्धन किया….
उत्तरायण महोत्सव में पहुंचे राज्य वन विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष सुरेश परिहार,भाजपा के प्रदेश मंत्री विकास शर्मा,डीपीएस स्कूल के अध्यक्ष सरदार सुरजीत सिंह ग्रोवर,प्रदेश के पूर्व शिक्षा मंत्री एवं गदरपुर के भाजपा विधायक अरविंद पांडे और किच्छा मंडी समिति के निवर्तमान अध्यक्ष कमलेंद्र सेमवाल को भी शैल सांस्कृतिक समिति के सदस्यों ने सम्मानित किया….
महोत्सव में पहुंचे सभी लोगों का शैल सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष गोपाल सिंह पटवाल,महामंत्री एवं जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष दिवाकर पांडे,भारत लाल शाह,वीरेंद्र सिंह नेगी,सतीश चंद्र ध्यानी,शैलेंद्र रावत और संदीप नैथानी सहित सभी सदस्यों ने आभार व्यक्त किया… हम आपको बता दें कि शैल सांस्कृतिक समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष रुद्रपुर में बड़े ही धूमधाम से उत्तरायणी महोत्सव का आयोजन किया जाता है।
**रुद्रपुर:शैल सांस्कृतिक समिति द्वारा आयोजित उत्तरायणी महोत्सव में गढ़वाल और कुमाऊं से आए लोक कलाकारों ने बांधा समां**
Recent Comments
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on